जयगांव. डुआर्स के जयगांव एक नंबर ग्राम पंचायत इलाके के बस स्टैंड के निकट तृणमूल कांग्रेस की सभा आयोजित हुई. रविवार को इस सभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के जयगांव अंचल सभापति विष्णु लामा, अजय झा की मौजूदगी में गोजमुमो के करीब 250 समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये.
इसमें डांरागांव वार्ड नंबर 11/29 के पुष्कर लामा के नेतृत्व में 70, बारे मेचिया बस्ती के वार्ड नंबर 11/35 के राकेश थापा और छोटा मेचिया बस्ती के वार्ड नंबर 11/37 व 11/38 के जागू लामा के नेतृत्व में करीब 180 समर्थकों ने तृणमूल के झंडे थाम लिये.
इन सभी को विष्णु लामा ने दलीय झंडे थमाये. उन्होंने कहा कि इन पूर्व मोर्चा समर्थकों ने मां-माटी-मानुष की सरकार की विकासोन्मुख नीतियों से प्रभावित होकर तृणमूल में शामिल होने का फैसला लिया है. आनेवाले दिनों में और भी लोग तृणमूल में शामिल होंगे.