30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवायद: माहौल सुधारने के लिए परिवेश रक्षा कमेटी गठित, नशाखोरी के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण

जलपाईगुड़ी. शराब, गांजा के अवैध व्यवसाय पर रोक लगाकर इलाके के माहौल को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीणों ने परिवेश रक्षा कमेटी का गठन किया है. मंगलवार को जलपाईगुड़ी की बहादुर पंचायत के पांगा प्लेन घांटी इलाके के लोगों ने शराब और गांजे पर रोक की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध जताया. आंदोलन […]

जलपाईगुड़ी. शराब, गांजा के अवैध व्यवसाय पर रोक लगाकर इलाके के माहौल को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीणों ने परिवेश रक्षा कमेटी का गठन किया है. मंगलवार को जलपाईगुड़ी की बहादुर पंचायत के पांगा प्लेन घांटी इलाके के लोगों ने शराब और गांजे पर रोक की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध जताया. आंदोलन में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं शामिल हुईं.

लोगों का आरोप है कि काफी दिनों से पुलिस प्रशासन के पास शिकायत की जा रही है, लेकिन शराब और गांजे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. 400 से अधिक महिला व पुरुषों ने पांगा प्लेन घांटी इलाके में जलपाईगुड़ी से तालमा होकर सिलीगुड़ी जाने के रास्ते को सुबह 10 बजे से करीब एक घंटे तक जाम रखा.


महिलाओं का आरोप है कि नशे की लत की चपेट में कम उम्र के लड़के भी आ जा रहे हैं. बहादुर पंचायत के सीपीएम पंचायत सदस्य कमल राय भी आंदोलन में उपस्थित थे. नवगठित परिवेश रक्षा कमेटी की सचिव बुलबुली बर्मन ने बताया कि पुलिस प्रशासन से कई बार गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. इसलिए हमलोगों को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कानून तोड़कर सड़क पर उतरना पड़ा. अगर शराब और गांजे पर रोक नहीं लगी तो हमलोग जोरदार आंदोलन में उतरेंगे.
ग्राम पंचायत सदस्य कमल राय ने बताया कि वह भी इलाके के लोगों की मांग से सहमत हैं. जो कमेटी गठित हुई है, उसका किसी पार्टी से लेना-देना नहीं है. यह कमेटी अवैध रूप से चल रहे नशे के कारोबार पर नजर रखेगी और पुलिस को खबर देगी. सड़क जाम की खबर पाकर कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जाम को हटवाया. इलाके के तृणमूल नेता दुलाल राय ने कहा कि वह ग्रामीणों के इस प्रयास के साथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें