मिरिक. दशहरा पर्व आने में अब केवल चार दिन बाकी हैं. लेकिन दार्जिलिंग पहाड़ बंद के चलते चाय बागान के श्रमिकों को बोनस का भुगतान कै. इस मसले को लेकर श्रमिकों में आंदोलन का मूड बना हुआ है.
पिछले दिनों नवान्न में चाय श्रमिकों को दिये जाने वाले पूजा बोनस का भुगतान 19.57 प्रतिशत की दर से दिये जाने पर सहमति बनने के बाद भी पहाड़ में इंटरनेट सेवा बहाल नहीं होने के कारण पहाड़ के चाय बागानों में बोनस के भुगतान को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. बैंकों में इंटरनेट सेवा बहाल होने के बावजूद बोनस का भुगतान होने में संदेह जताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक पहाड़ के कई चाय बागानों के नाम बोनस भुगतान सूची में दर्ज नहीं है. हालांकि उन चाय बागानों में भी बोनस के भुगतान को लेकर प्रक्रिया चलने की जानकारी प्राप्त हुई है. उधर, गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन ने 100 दिन पूरा कर लिया है. इस आंदोलन से सबसे ज्यादा प्रभावित चाय बागानों के गरीब श्रमिक रहे हैं. उनका प्रिय पर्व दशहरा नजदीक आ चुका है. लेकिन उनके घरों में इस बार देर से ही रौनक आने की उम्मीद है. एक तरफ आंदोलन से प्रभावित पहाड़ का जनजीवन धीमी रफ्तार से ही सही सामान्य बनने की ओर है. आम लोगों ने भी इस बार हालात को देखते हुए दशहरा पर्व सादगी से ही सही मनाने के लिये तैयारी में जुट गये हैं.