28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका के बयान पर सिक्किम में तीखी प्रतिक्रिया, सरकारी अधिकारियों ने माफी मांगने को कहा

गंगतोक. राज्य सरकार ने प्रियंका चोपड़ा के उस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म ‘पाहुना’ को सिक्किम की पहली फिल्म और राज्य को उग्रवाद प्रभावित बताया था. गुरुवार को सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के जरिये पर्यटन व नागरिक उड्डयन सचिव छेवांग जांगपो, संस्कृति मामलों की सचिव यशोदा भंडारी […]

गंगतोक. राज्य सरकार ने प्रियंका चोपड़ा के उस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म ‘पाहुना’ को सिक्किम की पहली फिल्म और राज्य को उग्रवाद प्रभावित बताया था. गुरुवार को सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के जरिये पर्यटन व नागरिक उड्डयन सचिव छेवांग जांगपो, संस्कृति मामलों की सचिव यशोदा भंडारी और विशेष सचिव नम्रता थापा ने फिल्म कलाकार पर उक्त आरोप लगाते हुए बताया कि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सिक्किम में शूट की गई फिल्म ‘पाहुना’ के टोरंटो में प्रमोशन समारोह में बोलते हुए सिक्किम को उग्रवाद प्रभावित बताया था जोकि सच्चाई से कोसों दूर है.

इस तरह से उन्होंने राज्य की विदेश में गलत छवि प्रस्तुत की है. उन्होंने यह गलत तथ्य भी दिया था कि पाहुना सिक्किम में बनी पहली फिल्म है. दरअसल, पहली फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ थी जो 1967 में इस राज्य में शूट हुई थी.

मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रियंका चोपड़ा से तत्काल बिना शर्त क्षमायाचना करते हुए बयान देना चाहिए ताकि राज्य की छवि को पहुंचे नुकसान की भरपाई हो सके. पर्यटन सचिव ने कहा कि ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान से फिल्म कलाकार ने राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है. वास्तव में राज्य सरकार ने पाहुना फिल्म की शूटिंग के लिये वित्तीय सहित हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराई थी. लेकिन उन्होंने फिल्म प्रमोशन में इनका जिक्र तक नहीं किया है. सिक्किम देश का सबसे शांत राज्य है. लेकिन उसे उग्रवाद प्रभावित राज्य बताकर फिल्म कलाकार ने राज्य की छवि को गहरा धक्का पहुंचाया है. सचिव ने कहा कि हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी गलतबयानी के लिये क्षमायाचना करते हुए पर्यटन मंत्री को एक ई-मेल दिया है लेकिन वह पत्र अस्पष्ट है और उन्हें एक सार्वजनिक बयान देकर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें