27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखालैंड के लिए पूरे देश में एक दिवसीय अनशन

सिलीगुड़ी. गोरखालैंड राज्य को लेकर जहां पहाड़ में करीब तीन महीने से बंद जारी है वहीं दिल्ली के गोरखालैंड राज्य के समर्थक संगठनों के मंच गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति की पहल पर रविवार को पूरे देश में एक दिवसीय सांकेतिक अनशन सभी 29 राज्यों में किया गया. केन्द्रीय स्तर पर दिल्ली के जंतर-मंतर में रविवार […]

सिलीगुड़ी. गोरखालैंड राज्य को लेकर जहां पहाड़ में करीब तीन महीने से बंद जारी है वहीं दिल्ली के गोरखालैंड राज्य के समर्थक संगठनों के मंच गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति की पहल पर रविवार को पूरे देश में एक दिवसीय सांकेतिक अनशन सभी 29 राज्यों में किया गया. केन्द्रीय स्तर पर दिल्ली के जंतर-मंतर में रविवार को सुबह 10 बजे से अनशन शुरू किया गया.

संयुक्त संघर्ष समिति की विज्ञप्ति के अनुसार, गोरखालैंड राज्य का मसला केवल बंगाल के गोरखाओं की मांग नहीं है, बल्कि यह पूरे भारतवर्ष में रहने वाले गोरखाओं का मुद्दा है. इसीलिए यह सांकेतिक अनशन सभी 29 राज्यों में एक ही दिन किया गया.

अनशन के आयोजन का मकसद गोरखालैंड राज्य गठन के लिए केन्द्र और राज्य सरकार पर दबाव डालने के अलावा गोरखालैंड आंदोलन के लिए शहीद कार्यकर्ताओं की स्मृति में किया गया.विज्ञप्ति के जरिये समिति ने बंगाल सरकार की सुरक्षा बलों द्वारा मानवाधिकार हनन करते हुए जनता की आकांक्षाओं को दबाने और केन्द्र सरकार की उपेक्षा के प्रतिवाद में यह अनशन किया गया. विज्ञप्ति को जारी करते हुए समिति के पक्ष से अंजनी शर्मा ने दावा किया है कि दिल्ली के केन्द्रीय कार्यक्रम में प्रमुख राजनैतिक नेताओं, केन्द्रीय मंत्रियों के अलावा आदिवासी और पार्वत्य क्षेत्र के गैर-गोरखा अल्पसंख्यक समुदायों के लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें