28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्षीय शिशु की मौत

लापरवाह मिनी बस चालक ने बाइक को मारी टक्कर धेमोमेन : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत सीतारामपुर माइंस रेक्सयू स्टेशन के समीप जीटी रोड पर रविवार को मिनी बस तथा बाइक के बीच टक्कर हो जाने से बाइक में सवार पांच वर्षीय इशांत कर्मकार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अन्य तीन लोग घायल हो […]

लापरवाह मिनी बस चालक ने बाइक को मारी टक्कर

धेमोमेन : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत सीतारामपुर माइंस रेक्सयू स्टेशन के समीप जीटी रोड पर रविवार को मिनी बस तथा बाइक के बीच टक्कर हो जाने से बाइक में सवार पांच वर्षीय इशांत कर्मकार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अन्य तीन लोग घायल हो गय. उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सभी की हालत चिंताजनक बनी हुयी है. स्थानीय निवासियों ने घटना के विरोध में सड़क जाम किया. पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझा कर जीटी रोड पर वाहनों का आवागमन शुरू कराया.

प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस सूत्रों के अनुसार हीरापुर थाना अंतर्गत चित्र के समीप छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप रहनेवाली दीपा विश्वास अपने भतीजे इशांत कर्मकार (05) तथा शुभम कर्मकार (12) के साथ नियामतपुर अपने चाचा के घर गयी थी. जो नियामतपुर फांड़ी के पास रहते थे. लौटते समय दीपा ने अपने पड़ोसी अजय चक्रवर्ती को बुलाया था. अजय मोटरसाइकिल से तीनों को लेकर लौट रहा था.

इशांत बाइक की टंकी पर बैठा था, जबकि शुभम व दीपा अजय के पीछे बाइक पर बैठे थे. माइंस रेसेक्यू स्टेशन के सामने बाइक को सामने से आसनसोल बराकर रूट की मिनी बस ने टक्कर मार दी. बस की गति काफी तेज थी और वह आसनसोल से बराकर जा रही थी. दुर्घटना के बाद मिनी बस चालक बस लेकर भाग निकला. नियामतपुर में यात्रियों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उक्त बस को भी जब्त कर लिया.

इधर बाइक पर सवार इशांत की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि अजय,दीपा और शुभम गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय निवासियों की मदद से उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया. इस घटना के विरोध में स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर दिया. उनका कहना था कि अधिक से अधिक यात्री उठाने के प्रयास में मिनी बस चालक काफी लापरवाही से बस चलाते हैं. स्टैंड पर निर्धारित समय से अधिक समय तक ठहरने के कारण इस समय को मैनेज करने के लिए काफी तेजी से बस चलाते हैं. पहले सड़क खराब थी तो राहत थी. सड़क मरम्मत होने के बाद इन बसों की चालक और तेज गति से बस चला रहे हैं. विरोध करने पर बस कर्मी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. राजनीतिक दलों के नेता भी इनके ही समर्थन में रहते हैं. उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण की मांग की.

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुआवजे के लिए बस मालिकों से बात की जायेगी. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. इधर गर्मी में सड़क जाम रहने से विभिन्न वाहनों में सवार यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें