Advertisement
सात नगर निकायों के चुनाव आज
कोलकाता. दुर्गापुर समेत सात नगर निकायों के चुनाव के लिए रविवार को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस है. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जरूरी कदम उठाये गये हैं. कुपार्स कैंप, नलहाटी , हल्दिया , पांसकुड़ा , दुर्गापुर […]
कोलकाता. दुर्गापुर समेत सात नगर निकायों के चुनाव के लिए रविवार को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस है. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जरूरी कदम उठाये गये हैं. कुपार्स कैंप, नलहाटी , हल्दिया , पांसकुड़ा , दुर्गापुर , बुनियादपुर और धुपगुड़ी के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
इसी बीच, विरोधी दलों ने चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका जतायी है. कांग्रेस, भाजपा और वाममोर्चा ने साफ कहा कि सरकार स्थानीय पुलिस के सहारे चुनाव करवाकर विरोधी दलों पर दबाव बना रही है. यही वजह है कि निष्पक्ष चुनाव की बात केवल ख्वाबी बात है. तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह एकतरफा चुनाव जीतना चाहती है.
यही वजह है कि वह केंद्रीय बल की मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग करते रहे हैं. लेकिन हमारी मांग को नहीं माना गया.
विरोधियों की इस बात पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि विरोधी दल अपनी पराजय जानते हैं इसलिए पहले से ही चुनाव के दौरान हिंसा और बूथों पर कब्जा की अफवाह फैला रहे हैं. बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर भरोसा रखती है और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होगा. विरोधियों का सूपड़ा साफ हो जायेगा. पूर्व मेदनीपुर के हल्दिया और पासंकुड़ा नगर निकाय का चुनाव खास चर्चा में है. हल्दिया के 29 वार्ड के 151 बूथ और पांसकुड़ा के 18 वार्ड में 42 बूथों पर चुनाव होगा. यह इलाका खासतौर पर इसलिए चर्चा में है क्योंकि हल्दिया में भाजपा में गये पूर्व माकपा सांसद लक्ष्मण सेठ और राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement