इस धक्के के चलते दोनों ही सड़क पर गिर पड़े. डॉ एमएल गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक चला रहे सुजीत सरकार को गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन देर रात उनकी भी मृत्यु हो गयी. डॉ एमएल गुप्ता की इस मौत की खबर से जिले का चिकित्सा जगत स्तब्ध है.
Advertisement
सड़क हादसे में हड्डी रोग विशेषज्ञ की मौत
मालदा. तेज रफ्तार से चल रहे एक ट्रक की चपेट में आकर शहर के एक वरिष्ठ चिकित्सक सहित दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में शामिल हैं डॉ एमएल गुप्ता (70) और उनके सहयोगी सुजीत सरकार (45). दुर्घटना के समय सुजीत सरकार ही मोटरसाइकिल चला रहे थे. शुक्रवार रात करीब 10 बजे के करीब […]
मालदा. तेज रफ्तार से चल रहे एक ट्रक की चपेट में आकर शहर के एक वरिष्ठ चिकित्सक सहित दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में शामिल हैं डॉ एमएल गुप्ता (70) और उनके सहयोगी सुजीत सरकार (45). दुर्घटना के समय सुजीत सरकार ही मोटरसाइकिल चला रहे थे. शुक्रवार रात करीब 10 बजे के करीब यह दुर्घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत एनएच-34 पर हुई है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया है. पुलिस ट्रक व चालक की तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार डॉ एमएल गुप्ता हड्डी रोग विशेषज्ञ थे. वह और सुजीत सरकार मालदा शहर के सिंगातला इलाके के निवासी थे. जानकारी अनुसार, घटना के रोज ये दोनों इलाके के एक नर्सिंग होम से मरीज को देखकर घर लौट रहे थे. गाओगाछी इलाके में मोटरसाइकिल को एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement