21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने छह पंचायतों को दी एंबुलेंस

कूचबिहार: दूरदराज इलाके के मरीजों को जल्द कूचबिहार के अस्पतालों में ले जाने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों को कूचबिहार दक्षिण क्षेत्र के विधायक मिहिर गोस्वामी ने एंबुलेंस प्रदान की. मंगलवार को कूचबिहार जिलाधिकारी के कार्यालय संलग्न मैदान में ग्राम पंचायत प्रधानों के हाथों में विधायक मिहिर गोस्वामी ने इन एंबुलेंसों […]

कूचबिहार: दूरदराज इलाके के मरीजों को जल्द कूचबिहार के अस्पतालों में ले जाने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों को कूचबिहार दक्षिण क्षेत्र के विधायक मिहिर गोस्वामी ने एंबुलेंस प्रदान की. मंगलवार को कूचबिहार जिलाधिकारी के कार्यालय संलग्न मैदान में ग्राम पंचायत प्रधानों के हाथों में विधायक मिहिर गोस्वामी ने इन एंबुलेंसों की चाबी सौंपी. इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी (विकास) सुनील अग्रवाल उपस्थित थे.
गौरतलब है कि कूचबिहार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में नौ ग्राम पंचायतें व कूचबिहार नगरपालिका शामिल है. इन नौ ग्राम पंचायतों में आवेदन के आधार पर छह ग्राम पंचायतों को विधायक क्षेत्र के विकास कोष की राशि से एंबुलेंस प्रदान की गयी. इनमें प्रत्येक एंबुलेंस की कीमत तीन लाख 44 हजार रुपये है. इन एंबुलेंसों के संचालन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों की है. उन्होंने बताया कि छह ग्राम पंचायतों की ओर से एंबुलेंस के लिए आवेदन किए जाने से उन पंचायतों को ये एंबुलेंस प्रदान की गयीं.

बाकी तीन ग्राम पंचायतें यदि आवेदन करती हैं तो उन्हें भी एंबुलेंस दी जायेगी. विधायक के इस प्रयास का ग्राम पंचायत प्रधानों से लेकर अतिरिक्त जिलाधिकारी तक ने स्वागत किया है. कूचबिहार के अतिरिक्त जिलाधिकारी सुनील अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से शहर के अस्पतालों तक मरीजों को ले जाने में मरीजों को सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें