इधर, हिल रनर्स ग्रुप ने अलग राज्य गोरखालैंड गठन की मांग को लेकर दार्जिलिंग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चौरस्ता एवं माल रोड में मैराथन दौड़ का आयोजन किया. इस दौड़ में गोरखालैंड समर्थकों ने भाग लिया. अनिश्चितकालीन बंद ने 35 दिन पूरा किया है. बंद के मद्देनजर प्रशासन ने शहर के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी है.
Advertisement
दार्जिलिंग शहर में रैली व मैराथन दौड़
दार्जिलिंग. बुधवार को भी गोरखालैंड समर्थकों ने शहर में एक रैली निकाली. इस दौरान ‘गोरखालैंड के लिए सीने में गोली खाने को तैयार हैं’, ‘वी वांट गोरखालैंड’ के नारे लगाये गये. रैली शहर के लाडेनला रोड, चौरस्ता रोड, पुराने सदर अस्पताल रोड होते हुए मोटर स्टैंड होकर चौक बाजार पहुंची और पथ सभा में बदल […]
दार्जिलिंग. बुधवार को भी गोरखालैंड समर्थकों ने शहर में एक रैली निकाली. इस दौरान ‘गोरखालैंड के लिए सीने में गोली खाने को तैयार हैं’, ‘वी वांट गोरखालैंड’ के नारे लगाये गये. रैली शहर के लाडेनला रोड, चौरस्ता रोड, पुराने सदर अस्पताल रोड होते हुए मोटर स्टैंड होकर चौक बाजार पहुंची और पथ सभा में बदल गयी.
इधर, हिल रनर्स ग्रुप ने अलग राज्य गोरखालैंड गठन की मांग को लेकर दार्जिलिंग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चौरस्ता एवं माल रोड में मैराथन दौड़ का आयोजन किया. इस दौड़ में गोरखालैंड समर्थकों ने भाग लिया. अनिश्चितकालीन बंद ने 35 दिन पूरा किया है. बंद के मद्देनजर प्रशासन ने शहर के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी है.
नारी मोरचा का धिक्कार दिवस कल
गोरखा जनमुक्ति नारी मोरचा ने 21 जुलाई को धिक्कार दिवस मनाने की घोषणा की है. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये नारी मोरचा की वरिष्ठ नेता प्रतिभा राई एवं सुषमा राई आदि ने बंगाल की पुलिस द्वारा निहत्थे गोरखालैंड समर्थकों पर गोली चलाने की घटना की निंदा की. इन लोगों ने कहा कि पुलिस की गोली से अब तक आठ गोरखालैंड समर्थकों की मौत हो चुकी है. इन लोगों ने कहा कि गणतंत्र में अपना हक और अधिकारों की मांग, रैली, जुलूस, धरना, विरोध प्रदर्शन आदि करने का अधिकार संविधान में है. लेकिन गोरखालैंड समर्थकों पर पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना बंगाल सरकार की विफलता है. इसलिए नारी मोरचा ने 21 जुलाई को धिक्कार दिवस का पालन करने का निर्णय लिया है. सुषमा राई ने कहा कि 21 जुलाई की सुबह साढ़े 10 बजे शहर में रैली निकाल कर धिक्कार दिवस मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement