Advertisement
पूर्व मेदिनीपुर के दौरे पर सीएम
हल्दिया : तीन दिनों के पूर्व मेदिनीपुर जिले के दौरे पर सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंच रही हैं. तीन दिनों के दौरे में वह नंदकुमार व दीघा में प्रशासनिक सभा व बैठक करेंगी. सोमवार शाम चार बजे 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग के नंदकुमार चौरास्ता मोड़ पर सभा का आयोजन होगा. सभा के बाद रात को […]
हल्दिया : तीन दिनों के पूर्व मेदिनीपुर जिले के दौरे पर सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंच रही हैं. तीन दिनों के दौरे में वह नंदकुमार व दीघा में प्रशासनिक सभा व बैठक करेंगी. सोमवार शाम चार बजे 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग के नंदकुमार चौरास्ता मोड़ पर सभा का आयोजन होगा. सभा के बाद रात को वह दीघा पहुंचेंगी. ओल्ड दीघा में वह ठहरेंगी. मंगलवार शाम को दूसरी प्रशासनिक सभा न्यू दीघा के पुलिस हॉलीडे होम मैदान में वह करेंगी. बुधवार शाम को अधिकारियों के साथ ओल्ड दीघा के विद्युत विभाग के बंगले में प्रशासनिक बैठक करेंगी. 13 जुलाई को वह महानगर लौटेंगी.
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी किस्म की तैयारियां की गयी हैं. रविवार शाम को नंदकुमार में सभा स्थल का जायजा डीजी पुलिस सुरजीत कर पुरकायस्थ ने लिया. उनके साथ जिला पुलिस सुपर आलोक राजौरिया भी थे. मुख्यमंत्री के आगमन को केंद्र कर समूचे दीघा को सजाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement