उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले, जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त संकट को देखते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ गयाराम नस्कर ने स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों से रक्तदान करने की अपील फेसबुक पर की थी. उस समय मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध नहीं होने के चलते उनके परिजनों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था. अब एक महीने के बाद स्थिति बदल गयी है. उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल का ब्लड बैंक माल महकमा अस्पताल और कूचबिहार के हलदीबाड़ी अस्पताल में भी रक्त की आपूर्ति करता है.
शुक्रवार को सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ नस्कर ने जलपाईगुड़ी ब्लड बैंक में रोज 50-60 यूनिट रक्त की मांग आती है. सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में 500 यूनिट रक्त रखने की जगह है. लेकिन हमारे पास अभी 1000 यूनिट रक्त इकट्ठा हो चुका है. हर सप्ताह 8-10 कैंप लगाये जा रहे हैं. इतना रक्त आ रहा है कि उसे रखने के लिए बुनियादी ढांचा हमारे पास नहीं है. हमारे ब्लड बैंक के स्टॉक से अधिक रक्त को सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजना होगा. इस स्थिति को देखते हुए हमारी अपील है कि फिलहाल रक्तदान शिविरों को रोक दिया जाये.