19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे के 11 हॉल्ट को मिला स्टेशन का दर्जा

कोलकाता. भारतीय रेलवे को विश्व स्तर की सुविधाओं से लैस रेलवे बनाने के लिए पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड द्वारा बनायी गयी नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करना शुरू कर दिया है. हावड़ा, सियालदह और मालदा से लेकर आसनसोल मंडलों में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा तथा यात्रा […]

कोलकाता. भारतीय रेलवे को विश्व स्तर की सुविधाओं से लैस रेलवे बनाने के लिए पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड द्वारा बनायी गयी नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करना शुरू कर दिया है. हावड़ा, सियालदह और मालदा से लेकर आसनसोल मंडलों में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा तथा यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़े, रेलमंत्री की सबसे पहली प्राथमिकता यही रही है.

यात्री रेल सफर में अपने को सुरक्षित महसूस करें. ऐसा करने से जहां यात्रियों का रेल पर विश्वास बढ़ेगा वहीं यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी के साथ राजस्व में भी इजाफा होगा. इसी कड़ी में पूर्व रेलवे जोन के ग्यारह हॉल्टों को स्टेशन का दर्जा प्रदान किया गया है. इसमें हावड़ा मंडल के पांच, आसनसोल मंडल के दो और मालदा मंडल के दो स्टेशन शामिल हैं. इसके साथ ही पूर्व रेलवे के 41 स्टेशनों को आधुनिक स्टील की कुर्सियां लगायी गयी हैं.

ट्रेनों के परिचालन की बात करें तो इसमें पूर्व रेलवे का प्रदर्शन काफी उत्साहजनक रहा है. 2015-16 के आंकड़ों के अनुसार पैसेंजर ट्रेनों के निर्धारित परिचालन का प्रतिशत 88.71 रहा. उपनगरीय ट्रेनों में यह प्रतिशत 96.96 रहा. जहां तक यात्रियों की सुरक्षा का सवाल है पूर्व रेलवे का आरपीएफ और जीआरपी विभाग 570 ट्रेनों को स्क्वार्ड करता है. साथ ही आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 182 के माध्यम से यात्रियों से 24 घंटे जुड़े रहते हैं. हेल्पलाइन नंबर 182 के माध्यम से वर्ष 2016-17 के दौरान 756 शिकायतें मिलीं जिसका निवारण कर दिया गया. इसी कड़ी में पिछले वर्ष पूर्व रेलवे में 96 किलोमीटर नयी रेल लाइन का निर्माण किया गया.

पूर्व रेलवे में भारत स्वच्छता मिशन और सौर ऊर्जा को लेकर भी काफी काम हुए हैं. स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों, रेल कार्यालयों, रेल कॉलोनियों के साथ रनिंग स्टॉफ रूप में भी सौर एलइडी लाइट का इस्तेमाल हो रहा है. इसके अलावा बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने तथा टिकट की बिक्री बढ़ाने के लिए हावड़ा रेल प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके तहत हावड़ा स्टेशन में तीन दिवसीय विशेष टिकट चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में हावड़ा रेल प्रशासन ने यात्रा टिकटों की बिक्री से 954 करोड़ रुपये की आय की थी,जबकि चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में यह आय बढ़कर एक हजार पांच करोड़ रुपये हो गयी है. रेल पटरी और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वर्ष 2016-17 में लंबी दूरी की ट्रेनों में 3559 बॉयो टॉयलेट तथा 1283 बॉयो टैंक लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें