पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में एक कार में सवार होकर तीन युवक-युवती प्रिंसेप घाट के पास आकर रुके. कार से उतरने के बाद तीनों सड़क पर खतरनाक तरीके से इधर-उधर घूमने और डांस करने लगे. इसके बाद उन्होंने वहां पुलिस कियास्क में बैठे पुलिस कर्मियों से पास के सुलभ शौचालय की चाबी मांगी. पुलिस वालों ने कहा कि शौचालय की चाबी निगम के कर्मी के पास होती है. पुलिस कभी शौचालय की चाबी नहीं रखते. इसके बाद वे तीनों ने पुलिस कर्मियों को गाली-गलौज करने लगे. यह खबर साउथ पोर्ट थाने की वरिष्ठ पुलिस कर्मियों को दी गयी. थाने से कुछ पुलिसवाले वहां पहुंचे और तीनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन तीनों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी.
किसी तरह सभी को थाने में लाया गया और फिर से उन्हें समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन थाने के अंदर भी सभी शोर मचाने लगे. इसके बाद तीनों को मेडिकल जांच में स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. वहां जांच में उनके शरीर में काफी अल्कोहल मौजूद होने का पता चला. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को अदालत में पेश करने पर तीनों को दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. इस घटना के कारण रविवार देर रात तक प्रिंसेप घाट में काफी देर तक अशांति व्याप्त रही.