Advertisement
ऑनलाइन बैंक ठगी से पुलिस ने किया सावधान
किसी को अपना एटीएम कार्ड व पिन नंबर नहीं देने की नसीहत दार्जिलिंग : सावधान! आपके फोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आ सकती है. फोन करने वाला व्यक्ति अपने आपको बैंक अधिकारी अथवा प्रबंधक बताकर बैंक एटीएम का पिन नंबर मांग सकता है. आप भूल कर भी उसे अपना बैंक का एटीएम का […]
किसी को अपना एटीएम कार्ड व पिन नंबर नहीं देने की नसीहत
दार्जिलिंग : सावधान! आपके फोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आ सकती है. फोन करने वाला व्यक्ति अपने आपको बैंक अधिकारी अथवा प्रबंधक बताकर बैंक एटीएम का पिन नंबर मांग सकता है. आप भूल कर भी उसे अपना बैंक का एटीएम का पिन नंबर नहीं बतायें, क्योंकि पिन नंबर मिलते ही आपके बैंक खाते से आपके रुपये उड़ा लिये जायेंगे.
सदर टाउन डीएसपी सिद्धार्थ दोरजी और सदर आइसी सौम्यजीत राय ने यह बात कही है. स्थानीय टाउन डीएसपी कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये डीएसपी दोरजी ने कहा कि काफी दिनों से लोगों को अनजान नंबर से फोन करके झांसा देकर एटीएम कार्ड का नम्बर मांगा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पिन नंबर देते ही कुछ क्षणों में उनके बैंक खाते से रुपये गायब होने की शिकायतें आ रही हैं. उन्होंने लोगों से सावधान रहने के लिए कहा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी अनजान नंबर से फोन आता है, तो वे इसकी शिकायत थाने में करायें, लेकिन भूल से भी किसी को अपना एटीएम कार्ड या पिन नंबर नहीं दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement