हावड़ा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि बंगाल एकता के लिए प्रतिबद्ध है और किसी को भी सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार के लिए फर्जी तस्वीरें नहीं डालनी चाहिए. मुख्यमंत्री राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के मौके पर आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने अपनी टिप्पणियों में साफ तौर पर राज्य के विपक्ष की तरफ इशारा किया.
ममता के परिजनों की करोड़ों की संपत्ति का जल्द करेंगे खुलासा : कैलाश विजयवर्गीय
ममता ने कहा, ‘‘हम सोशल मीडिया पर फर्जी तस्वीरें साझा नहीं करते. हम दुष्प्रचार अभियान में विश्वास नहीं करते. हम भाषण देने में विश्वास नहीं करते. यह ना तो मेरा पेशा है और ना ही जुनून है.” उन्होंने कहा, ‘‘सर्व धर्म समन्वय और एकता बंगाल का सिद्धांत है.”