Advertisement
सोनारपुर : रिहैब सेंटर पर लापरवाही का आरोप
कोलकाता : एक रिहैब सेंटर पर उसकी लापरवाही की वजह से मौत का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना दक्षिण 24 परगना के साेनारपुर थाना के मुकुंदपुर इलाके की है. मृतक का नाम रवीन मित्र है. पिछले 21 मई को काफी अधिक शराब पीने की वजह से बीमार हो जाने पर उसके परिजनों ने […]
कोलकाता : एक रिहैब सेंटर पर उसकी लापरवाही की वजह से मौत का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना दक्षिण 24 परगना के साेनारपुर थाना के मुकुंदपुर इलाके की है. मृतक का नाम रवीन मित्र है. पिछले 21 मई को काफी अधिक शराब पीने की वजह से बीमार हो जाने पर उसके परिजनों ने उसे रिहैब सेंटर में भरती कराया था. आरोप है कि मरीज की हालत काफी बिगड़ जाने के कारण रिहैब प्रबंधन ने मरीज के परिजनों को बिना बताये उसे बांगुर अस्पताल में भरती करा दिया. उसके परिजन 22 मई को जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बात का पता चला कि रवीन को बांगुर अस्पताल में भरती कराया गया था और वहीं उसकी मौत हो गयी.
उसके परिजन सोनारपुर थाने में रिहैब सेंटर के खिलाफ जानबूझ कर हत्या मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे लेकिन उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी और उन्हें जादवपुर थाने में जाने को कहा गया लेकिन वहां भी उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गयी. अंत में 24 मई को रिसीविंग सेक्शन में उन लोगों ने अपना अारोप पत्र जमा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement