Advertisement
सुरक्षा व समय की पाबंदी प्राथमिकता
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने दिया जोर पूर्व रेलवे मुख्यालय में उच्चस्तरीय सेफ्टी बैठक यात्री सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा कोलकाता. कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा कर्मचारियोंवाली भारतीय रेलवे के सारे विभागों का यही प्रयास होता है कि ट्रेन का चक्का ना रुके. कुल मिलाकर भारतीय रेलवे का मूल […]
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने दिया जोर
पूर्व रेलवे मुख्यालय में उच्चस्तरीय सेफ्टी बैठक
यात्री सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
कोलकाता. कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा कर्मचारियोंवाली भारतीय रेलवे के सारे विभागों का यही प्रयास होता है कि ट्रेन का चक्का ना रुके. कुल मिलाकर भारतीय रेलवे का मूल उद्देश्य होता है ट्रेनों का समय पर और सुरक्षित परिचालन करना.
उक्त बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने कहीं. मंगलवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में एक उच्चस्तरीय सेफ्टी बैठक को संबोधित करते श्री राव ने सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एस एंड टी और ट्रैफिक डिपार्टमेंट जैसे प्रमुख विभागों के प्रधान अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर सर्वे करें. संबंधित विभाग अपने विभागों में खराब हो चुके उपकरणों की सूची बना कर मुख्यालय को दें. प्रयास हो कि जल्द से जल्द खराब उपकरणों को बदल नये उपकरण लगा दिये जायें.
श्री राव ने कहा कि ट्रेन परिचालन में रेल प्रशासन किसी भी तरह से कोताही नहीं बरदाश्त नहीं करेगा. हालांकि हर मंडल की अपनी अपनी समस्याएं होती हैं, लेकिन उसे सुलझाना मंडल का दायित्व होता है. अधिकारी संबंधित लोगों से मिलकर उसका समाधान करें. इसके साथ ही श्री राव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रात्रिकालीन ट्रेनों की सुरक्षा के साथ संरक्षा के दृष्टिकोण से भी निरीक्षण होना चाहिए.
बैठक में मुख्य सेफ्टी अधिकारी गौतम बनर्जी ने पूर्व रेलवे के संरक्षा से जुड़े मुद्दों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में सभी विभागों से प्रधान मुख्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा रेल मंडल के प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement