Advertisement
गुस्साये यात्रियों ने खन्यान रेलवे स्टेशन पर रोकी ट्रेन
अवरोध के कारण हावड़ा-बर्दमान मेन लाइन में अप और डाउन ट्रेन सेवा प्रभावित हुई. हुगली. हमेशा की तरह बुधवार को भी खन्यान स्टेशन पर ट्रेन के विलंब से पहुंचने के कारण दैनिक यात्रियों का धैर्य जवाब दे दिया और उन्होंने रेल अवरोध कर दिया. यह घटना बुधवार सुबह हावड़ा-बर्दमान कॉर्ड लाइन के खण्यान स्टेशन की […]
अवरोध के कारण हावड़ा-बर्दमान मेन लाइन में अप और डाउन ट्रेन सेवा प्रभावित हुई.
हुगली. हमेशा की तरह बुधवार को भी खन्यान स्टेशन पर ट्रेन के विलंब से पहुंचने के कारण दैनिक यात्रियों का धैर्य जवाब दे दिया और उन्होंने रेल अवरोध कर दिया. यह घटना बुधवार सुबह हावड़ा-बर्दमान कॉर्ड लाइन के खण्यान स्टेशन की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 37820 डाउन बर्दमान-हावड़ा लोकल के खन्यान स्टेशन पर पहुंचने का समय सुबह 7.08 बजे है. इस ट्रेन से सफर करनेवाले लगभग सभी दैनिक यात्री हैं, जो हावड़ा, हुगली और कोलकाता के विभिन्न कार्यालयों में काम करते हैं, लेकिन आये दिन यह ट्रेन किसी न किसी कारण विलंब हो जाती है. किसी दिन साढ़े सात तो किसी दिन पौने आठ और किसी दिन तो आठ घंटे विलंब से यह ट्रेन खन्यान स्टेशन पर पहुंचती है.
दैनिक यात्रियों ने इस बारे में कई बार रेलवे अधिकारी को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित किया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. बुधवार को भी ट्रेन के विलंब से आने की सूचना को बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया और अवरोध शुरू कर दिया. सुबह साढ़े सात बजे से शुरू यह अवरोध करीब 10 बजे तक चला. अवरोध के कारण हावड़ा-बर्दमान मेन लाइन में अप और डाउन ट्रेन सेवा प्रभावित हुई. यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. विभिन्न स्टेशनों पर भी ट्रेनें खड़ी रहीं. आखिरकार साढ़े तीन घंटे बाद रेलवे अधिकारी के मौके पर पहुंचकर समय पर ट्रेन चलाने के आश्वासन के बाद अवरोध समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement