Advertisement
लालबाजार अभियान में जोखिम नहीं लेना चाहती पुलिस
लाठी नहीं, इस बार वाटर कैनल (जलकमान) की लेगी मदद सभी पुलिस कर्मियों को शांतिपूर्वक तरीके से स्थिति से निबटने का निर्देश कोलकाता. राज्य भाजपा की ओर से गुरुवार दोपहर को बुलाये गये लालबाजार अभियान के दिन कोलकाता पुलिस अब सुरक्षा के विषय में पहले की तरह कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. महानगर में […]
लाठी नहीं, इस बार वाटर कैनल (जलकमान) की लेगी मदद
सभी पुलिस कर्मियों को शांतिपूर्वक तरीके से स्थिति से निबटने का निर्देश
कोलकाता. राज्य भाजपा की ओर से गुरुवार दोपहर को बुलाये गये लालबाजार अभियान के दिन कोलकाता पुलिस अब सुरक्षा के विषय में पहले की तरह कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. महानगर में इस दिन भाजपा के दिग्गज नेता कॉलेज स्ट्रीट, वाइ चैनल, हावड़ा और सियालदह से दोपहर 12 बजे से रैली निकाल कर लालबाजार के लिए रवाना होंगे. इसके लिए कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. इसके पहले सोमवार को माकपा के विभिन्न संगठनों द्वारा किये गये नवान्न अभियान को काबू करने में विफल साबित होनेवाली कोलकाता पुलिस इस बार इस कलंक को धोने की पूरी कोशिश में जुटी है.
लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इस दिन कोलकाता पुलिस की तरफ से तीन हजार से अधिक पुलिसवाले सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात रहेंगे. किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए दो वाटर कैनल मौजूद रहेंगे. स्थिति काबू से बाहर होने पर इसका इस्तेमाल होगा. किसी भी स्थिति में पुलिस लाठीचार्ज करने से इस बार परहेज करेगी. सभी पुलिसकर्मियों को शांति से पार्टी समर्थकों को समझाकर स्थिति को काबू में लाने का निर्देश दिया गया है.
कई वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके पहले लाठीचार्ज की घटना के बाद से चर्चा में आयीं अतिरिक्त डीसी (साउथ कोलकाता) अपराजिता राय को इससे अलग रखने का निर्णय लिया गया है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि इस अभियान के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से पूरी तैयारी की जा चुकी है. भाजपा के अभियान को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराया जा सके, इसी कोशिश में वे जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement