गिरिडीह : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के गांधीनगर के पास मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सड़क हादसे का शिकार हुए चार लोग पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के रहनेवाले थे. मृतकों में चालक शामिल है, जो हुगली का रहने वाला था.
मेदिनीपुर से एक मारुति वैन पर सवार होकर नौ लोग पिंड दान करने गया जा रहे थे. डुमरी थाना क्षेत्र के गांधीनगर के पास एनएच दो पर रात करीब दो बजे वैन ने खड़े एक ट्रेलर को पीछे से ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गये. घटना में वैन पर सवार एक महिला समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
मृतकों में बंगाल पुलिस के घाटल थाना में पदस्थापित सिपाही कोमरा (मेदिनीपुर) निवासी सुदीप बाघ (25), अनिमा मन्ना, वाहन का चालक हुगली निवासी अर्पण भट्टाचार्य, रंगता खली निवासी 60 वर्षीय सुधीन गोराई, निरंजन पार्टी निवासी महेंद्र भोक्ता शामिल हैं. घायलों में श्रीकांत मन्ना, गोपाल सामंतो व अभिजीत गोराईं शामिल हैं. इसमें अभिजीत गोराईं की स्थिति अत्यंत नाजुक है. घायलों को घुजाडीह स्थित मीना जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.