21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ होकर सक्रिय राजनीति में लौटूंगा : सुदीप

भुवनेश्वर से कोलकाता लौटे सुदीप. कहा : मैं भ्रष्ट नहीं, जनता का मुझ पर पूरा विश्वास कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा : वह स्वस्थ होकर शीघ्र ही सक्रिय राजनीति में लौटेंगे. वह भ्रष्ट नहीं है और उन पर जनता का पूरा विश्वास है. रोजवैली घोटाले के आरोपी श्री बंद्योपाध्याय को […]

भुवनेश्वर से कोलकाता लौटे सुदीप. कहा : मैं भ्रष्ट नहीं, जनता का मुझ पर पूरा विश्वास
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा : वह स्वस्थ होकर शीघ्र ही सक्रिय राजनीति में लौटेंगे. वह भ्रष्ट नहीं है और उन पर जनता का पूरा विश्वास है. रोजवैली घोटाले के आरोपी श्री बंद्योपाध्याय को 19 मई को ओड़िशा की उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी.
तीन जनवरी को घोटोले में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप लगाते हुए सीबीआइ ने उन्हें गिरफ्तार किया था. बाद में स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भरती किया गया था. रविवार को श्री बंद्योपाध्याय को निजी अस्पताल से कोलकाता हस्तांतरण किया गया. वह लंबे समय के बाद शाम को विमान से भुवनेश्वर से कोलकाता लौटे.
न्यायपालिका को सैल्यूट, मां, माटी, मानुष जिंदाबाद : उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य बहुत ही खराब है. पहले वह सरकारी अस्पताल में भरती थे, लेकिन बाद में सीबीआइ अदालत ने उन्हें निजी अस्पताल में हस्तांतरित किया है. उनका वजन काफी घट गया है. हर्ट बीट भी कम गया है.
वह बहुत ही कमजोर हो गये हैं. छाती में दर्द की भी शिकायत होती है. वह न्यायपालिका को सैल्यूट करते हैं. उन्हें पूरा विश्वास था कि उन्हें न्याय मिलेगा. यह पूछे जाने पर क्या वह अब राजनीति में नहीं लौटेंगे या फिर अन्य पार्टी में जायेंगे. श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य खराब है कि पहले वह अपने स्वास्थ्य को ठीक करेंगे. उसके बाद फिर से सक्रिय राजनीति मेें लौटेंगे. मां, माटी, मानुष जिंदाबाद.
सत्यता की प्रतीक हैं ममता : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सत्यता की प्रतीक हैं. वह उनसे मिलने आयी थीं. उन्होंने लिख कर दिया था कि अच्छे से खाना खायेंगे, सिर ऊंचा कर आये और वह सिर ऊंचा कर बाहर जायेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने साथ मिल कर पार्टी का गठन किया था. लंबे समय से साथ काम कर रहा हूं. सुश्री बनर्जी उनसे अस्पताल में मिलने आयी तो प्रभावशाली कहा गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलूंगा. डॉक्टर जैसा सलाह देंगे. उस सलाह के अनुसार ही काम करूंगा. श्री बंद्योपाध्याय को भुवनेश्वर स्थित निजी अस्पताल कोलकाता के लिए स्थानांतरण किया गया. वह एंबुलेंस से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पहुंचे.
बार-बार भावुक हो गये सुदीप
लंबे समय तक एकाकी जीवन व्यतीत करने के बाद रविवार को श्री बंद्योपाध्याय की सार्वजनिक जीवन में वापसी हुई. भुवनेश्वर में अस्पताल कक्ष में मीडिया से बातचीत करते हुए श्री बंद्योपाध्याय भावुक नजर आये और उनकी आंखों में बार-बार आंसू छलक आये. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से राजनीति में हैं तथा मीडियाकर्मियों से उनका गहरा संपर्क रहा है, लेकिन इतने दिनों के बाद वह कोलकाता के किसी से मिले हैं और मीडियाकर्मियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में 45 वर्षों तक संग्राम किया है. मैं कुछ भी रहूं, लेकिन भ्रष्ट नहीं हूं और जनता इस पर विश्वास करती है और एक दिन सच लोगों के सामने आ जायेगा.
अपनी पत्नी व विधायक नयना बंद्योपाध्याय के साथ शाम को भुवेश्वर से विमान से लौटे श्री बंद्योपाध्याय का कोलकाता एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. बड़ी संख्या में उपस्थित समर्थक तृणमूल कांग्रेस के सांसद के जिंदाबाद के नारे लगाये. इस अवसर पर 46 नंबर वार्ड के पार्षद गोपाल चंद साहा, 39 नंबर वार्ड के पार्षद जसुमुद्दीन, 45 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राय, तृणमूल नेता हरेश मिश्रा, विनोद ओझा, रवि मंडल, पप्पु दुबे सहित अन्य समर्थक मौजूद थे.
कोलकाता. तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को सॉल्टलेक स्थित अपोलो ग्लेनिग्लस हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. सांसद को अस्पताल के सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ रॉबिन चक्रवर्ती की देख-रेख में भरती कराया गया है. उन्हें अस्पताल के स्विट वार्ड में रखा गया है. सांसद की चिकित्सा के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किये जाने की खबर है, हालांकि अस्पताल ने इसकी पुष्टि नहीं की है.इसके पहले सांसद श्री बंद्योपाध्याय ओड़िशा के भुवनेश्वर स्थित अपोलो अस्पताल में इलाजरत थे.
रोजवैली मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सांसद को रविवार की शाम विमान से दमदम एयरपोर्ट लाया गया, जहां से उन्हें सीधे सॉल्टलेक स्थित अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया. अस्पताल के आपातकालीन विभाग में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें भरती कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें