28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द ही लांच होगा केएमसी का पार्किंग एप

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम की ओर से हाल में ही हेल्थ एप लांच किया गया है. अब निगम के पार्किंग एप को तैयार करने के विषय पर सोच विचार किया जा रहा है. इसके मद्देनजर गुरुवार को केएमसी के एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठम में निगम के पार्किंग विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष […]

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम की ओर से हाल में ही हेल्थ एप लांच किया गया है. अब निगम के पार्किंग एप को तैयार करने के विषय पर सोच विचार किया जा रहा है. इसके मद्देनजर गुरुवार को केएमसी के एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठम में निगम के पार्किंग विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार उपस्थित थे.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में पार्किंग एप तैयार करने के विषय पर चर्चा हुई. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि किसी निजी संस्था द्वारा एप को तैयार किया जायेगा, जो चार्जेबल होगा. यानि इसके इस्तेमाल करने के पहले यूजर्स को छोटी राशि का भुगतान भी करना पड़ सकता है. वहीं गाड़ी को खड़ी करने के लिए पार्किंग शुल्क अलग से देना होगा. पार्किंग शुल्क निगम द्वारा टेंडर प्राप्त कंपनी को पार्किंग के दौरान देना होगा. इससे पहले निगम व्हीकल नामक एक एप निगम ने लांच किया था. इसे कुछ दिनों के लिए पार्क स्ट्रीट इलाके के लिए लांच किया गया था, जिसे अब बंद कर दिया गया है.

पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा कार्य :जानकारी के अनुसार, पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे तीन महीने तक चलाया जायेगा. सफल रहने पर इसे पूर्ण रूप से महानगर में चालू किया जायेगा. इस एप के तैयार करने के लिए कई निजी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी निगम के संपर्क में है. संभावना के कोलकाता को कई जोन में विभाजित कर विभिन्न जोन के पर्किंग के लिए अलग-अलग कंपनियों द्वारा एप को तैयार किया जायेगा.
नहीं होगी एडवांस बुकिंग की व्यवस्था : सूत्रों के अनुसार किसी भी पर्किंग जोन के लिए एडवांस बुकिंग की व्यवस्था नहीं रखेगी जायेगी, लेकिन किसी जोन में गाड़ियों के पार्किंग के लिए स्थान है या नहीं इसकी जानकारी ली जा सकेगी.
नगरपालिका की ओर से निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रैली
बैरकपुर नगरपालिका की ओर से इलाके में सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गयी़ रैली में बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास, उप चेयरमैन देवाशीष दस्तिदार, नगरपालिका परिषद सदस्य सुप्रभात घोष समेत सैंकड़ों लोग शामिल हुए. रैली बैरकपुर स्टेशन परिसर से शुरू होकर बैरकपुर चिड़िया मोड़ से होते हुए बैरकपुर नगरपालिका कार्यालय के निकट आकर समाप्त हुई. चेयरमैन उत्तम दास ने लोगों से अपने घर के साथ ही इलाके को भी साफ रखने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें