पुलिस सूत्रों के मुताबिक 17 मार्च को पर्णश्री इलाके के नेताजी सुभाष रोड में स्थित रामकृष्ण जाना नामक व्यक्ति के फ्लैट से पुराना टीवी खरीदने के बहाने बापी हाल्दर नामक युवक उसके कमरे में घुसा. खरीदने के पहले टीवी की जांच परख करने के बहाने उसने रामकृष्ण के घर से मंहगा आइफोन चुरा लिया. उसके चले जाने के बाद मोबाइल चोरी की बात पता लगने पर फ्लैट के मालिक रामकृष्ण जाना ने इसकी शिकायत पर्णश्री थाने में दर्ज करायी.
इसके बाद जांच के दौरान मोबाइल फोन के टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के फलता से उसे चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी ने इसके पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है या नहीं, इस बारे में उससे पूछताछ चल रही है.