21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 मई को स्थगन प्रस्ताव लायेंगे वाममोरचा -कांग्रेस

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस और वाममोरचा ने 19 मई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान एक बार फिर सत्तारूढ़ पार्टी को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. 30 मई तक चलनेवाले विधानसभा अधिवेशन के दौरान दोनों पार्टियों ने संयुक्त रूप से स्थगन प्रस्ताव पेश करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को विस अध्यक्ष […]

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस और वाममोरचा ने 19 मई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान एक बार फिर सत्तारूढ़ पार्टी को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. 30 मई तक चलनेवाले विधानसभा अधिवेशन के दौरान दोनों पार्टियों ने संयुक्त रूप से स्थगन प्रस्ताव पेश करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को विस अध्यक्ष ने सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलायी थी, जिसका कांग्रेस व वाम मोरचा ने बायकॉट किया. इस संबंध में विस में माकपा के विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ दाेनों पार्टियों द्वारा मिल कर 23 मई को स्थगन प्रस्ताव पेश किया जायेगा.

साथ ही भांगड़ आंदोलन व राज्य के सरकारी अस्पतालों की बदहाल सेवाओं के खिलाफ विधानसभा में राज्य सरकार से जवाब मांगेंगे और इस संबंध में चर्चा करने की मांग करेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस एवं वामो ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन विधानसभा के बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में दोनों पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

श्री चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 19-30 मई तक अधिवेशन तो बुलाया है, लेकिन इसके लिए कोई तैयारी नहीं की गयी है. बिना तैयारी के अधिवेशन बुलाना जायज नहीं है. इस अधिवेशन के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोई महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश नहीं किया जा रहा. वहीं, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान हुई हिंसा का विरोध करते हुए सर्वदलीय बैठक का बायकॉट किया था, लेकिन भाजपा के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए थे. यह दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस व प्रदेश भाजपा के बीच सांठगांठ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें