वहां पहुंचने पर उन्होंने बेटी को बेहोशी की हालत में पाया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि तीन महीने पहले उनकी बेटी ने एक कन्या संतान को जन्म दिया था.
इससे उनका दमाद तारक कर्मकार और उसके परिवार के लोग खुश नहीं थे, जिसकी वजह से उनकी बेटी को मार डाला गया है. घटना के बाद पति तारक कर्मकार सहित परिवार के अन्य सदस्य फरार हैं. गोपालनगर थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है.