22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरीश पार्क: अस्पताल पर लगा चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप, मरीज की मौत के बाद हंगामा

कोलकाता. महानगर के गिरीश पार्क थाना क्षेत्र स्थित ट्रस्ट द्वारा संचालित एक अस्पताल पर चिकित्सकीय लापरवाही के आरोप में गुरुवार सुबह मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. वहीं मरीज के परिजनों द्वारा इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]

कोलकाता. महानगर के गिरीश पार्क थाना क्षेत्र स्थित ट्रस्ट द्वारा संचालित एक अस्पताल पर चिकित्सकीय लापरवाही के आरोप में गुरुवार सुबह मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. वहीं मरीज के परिजनों द्वारा इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज का नाम मेनका यादव है.

मृतका जोड़ाबागान थाना क्षेत्र के अहिरीटोला की रहनेवाली थी. जानकारी के अनुसार मेनका कोे प्रसव के लिए महानगर के उक्त अस्पताल में चार मई को दाखिल किया गया था. 5 मई को उसने एक कन्या संतान को जन्म दिया. जन्म के बाद मां व शिशु दोनों स्वस्थ्य थे और गुरुवार को दोनों को अस्पताल से छुट्टी दिये जाने की बात थी, लेकिन इससे पहले गुरुवार सुबह ही मेनका की मौत हो गयी.

उसके पति देवेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार रात को मेनका को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उसने कई बार नर्स व डॉक्टरों को आवाज दी, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. इसके बाद उसने सुबह अपने पति को फोन पर इसकी जानकारी दी. सुबह देवेंद्र ने अस्पताल पहुंच कर चिकित्सक से मिलने की कोशिश की लेकिन चिकित्सक के अस्पताल में नहीं होने के कारण वह उनसे नहीं मिल सका. इसके बाद वह जब अपनी पत्नी के पास पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के कुछ ही देर बाद मृतका के अन्य परिजन मौके पर पहुंच कर अस्पताल में तोड़फोड़ की. हालात को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थिति को काबू में किया जा सका. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतका के परिजनों की ओर से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें