राज्य में कानून-व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है. ऐसे में उन्हें नहीं लगता है कि राज्य पुलिस द्वारा यहां शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करा पाना संभव होगा. श्री घोष ने राज्य चुनाव आयोग से नगरपालिका चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात करने की मांग की.
Advertisement
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जतायी हिंसा व धांधली की आशंका, कहा नपा चुनाव में हो केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती
कोलकाता: 14 मई को राज्य की सात नगरपालिकाओं में होनेवाले चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया जायें, तभी यहां शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सकता है. केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के बिना यहां शांतिपूर्ण व निष्पक्ष नगरपालिका चुनाव कराना संभव नहीं होगा. इसलिए नगरपालिका चुनाव के […]
कोलकाता: 14 मई को राज्य की सात नगरपालिकाओं में होनेवाले चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया जायें, तभी यहां शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सकता है. केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के बिना यहां शांतिपूर्ण व निष्पक्ष नगरपालिका चुनाव कराना संभव नहीं होगा. इसलिए नगरपालिका चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात करना चाहिए. ऐसी ही मांग प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने की है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने यहां आतंक फैला रखा है.
कहां-कहां चुनाव : गौरतलब है कि 14 मई (रविवार) को उत्तर बंगाल की दार्जिलिंग, कर्सियांग, कलिम्पोंग, मीरिक, मुर्शिदाबाद जिले की डोमकल, दक्षिण 24 परगना की पुजाली व उत्तर दिनाजपुर की रायगंज नगरपालिका में चुनाव होगा.
विदेश मंत्रालय ने दी सफाई ममता के चीन दौरे को नहीं रोका
कोलकाता. विदेश मंत्रालय ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चीन दौरे की मंजूरी नहीं दिये जाने की मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है. एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि इस संदर्भ में कोई मंजूरी नहीं मांगी गयी थी. ऐसी स्थिति में इसे रोकने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. उल्लेखनीय है कि हाल में विभिन्न मीडिया माध्यम में खबर प्रकाशित हुई थी कि विदेश मंत्रालय ने मुख्यमंत्री के चीन दौरे की मंजूरी नहीं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement