28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 लाख लड़कियों को मिल रहा कन्याश्री योजना का लाभ

कोलकाता: कन्याश्री परियोजना में दर्ज लड़कियों की संख्या अब लगभग 40 लाख पहुंच गयी है. मई के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से लाभान्वित लड़कियों की संख्या 39 लाख से अधिक हो गयी है. आगामी कन्याश्री दिवस से पहले ही 40 लाख का एलिट टार्गेट पूरा हो जायेगा. हालांकि प्रशासन […]

कोलकाता: कन्याश्री परियोजना में दर्ज लड़कियों की संख्या अब लगभग 40 लाख पहुंच गयी है. मई के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से लाभान्वित लड़कियों की संख्या 39 लाख से अधिक हो गयी है. आगामी कन्याश्री दिवस से पहले ही 40 लाख का एलिट टार्गेट पूरा हो जायेगा. हालांकि प्रशासन का दावा है कि पांच मई तक 80 लाख 88 हजार 870 आवेदन जमा हो चुके हैं. एक अक्तूबर 2013 को मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की घोषणा की थी. इस परियोजना को यूनिसेफ की भी सराहना मिल चुकी है. विशेषज्ञों के अनुसार कन्याश्री परियोजना के कारण लड़कियों में स्कूल छोड़ने का प्रतिशत काफी कम हुआ है.
हालांकि यह आरोप भी लगा है कि शादी के बाद भी कुछ युवतियां इस परियोजन का लाभ उठा रही हैं. इस आरोप के सामने आने के बाद विभागीय सचिव ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 18 वर्ष पूरा होने के बाद एक बार मिलने वाला 25 हजार रुपये का भत्ता लेने के लिए सशरीर अधिकारियों के सामने आना होगा.

14 अगस्त 2014 को पहला कन्याश्री दिवस मनाया गया था. लेकिन इस बार 11 अक्तूबर को 40 लाख लड़कियों को कन्याश्री की सुविधा प्रदान की जायेगी. आंकड़ों के अनुसार अभी तक 39 लाख 22 हजार 655 लड़कियों को कन्याश्री परियोजना के तहत आर्थिक अनुदान दिया गया है. इस परियोजना के तहत दो चरण में सुविधा प्रदान की जाती है. 13 से 18 वर्ष तक की लड़कियों को पढ़ाई के लिए वार्षिक 750 रुपया दिया जाता है. इसके लिए मां-बाप की वार्षिक आमदनी 20 हजार रुपये से कम होनी चाहिए. पहले वार्षिक अनुदान की राशी 500 रुपये थी. द्वितीय व अंतिम चरण में 18 वर्ष पूरा होने के बाद उन्नीस वर्ष से पहले पढ़ाई जारी रखने अथवा शादी के खर्च के लिए एक बार 25 हजार रुपया बैंक लड़की के बैंक अकाउंट में जमा हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें