22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में आतंक का माहौल बना रही है तृणमूल : दिलीप

कोलकाता. बर्दवान के आउसग्राम के पिचकुरी ढाल इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में हुए बम विस्फोट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के दौरान अशांति फैलाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा बम बनाना शुरू हो गया है और अभी से ही राज्य में […]

कोलकाता. बर्दवान के आउसग्राम के पिचकुरी ढाल इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में हुए बम विस्फोट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के दौरान अशांति फैलाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा बम बनाना शुरू हो गया है और अभी से ही राज्य में आतंक का माहौल पैदा किया जा रहा है.

पंचायत चुनाव के समय लोगों को डराने-धमकाने के लिए ऐसा हो रहा है. उन्होंने इस विस्फोट कांड की एनआइए जांच कराने की मांग की. इस घटना के संबंध में श्री घोष ने कहा कि राज्य की सीआइडी पर उन्हें भरोसा नहीं है, क्याेंकि इससे पहले चिटफंड सहित अन्य कई मामलों में सीआइडी की जांच प्रक्रिया संतोषजनक नहीं रही है और तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में हुआ यह बम विस्फोट कोई छोटी घटना नहीं है.

इसलिए वह इस घटना की सीआइडी की बजाय एनआइए जांच कराने की मांग करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है आगामी पंचायत चुनाव के लिए बम बनाया जा रहा हो. लेकिन इतना शक्तिशाली बम कि जिससे पूरा घर तहस-नहस हो जाये. अगर इस प्रकार के बम का प्रयोग होता है तो काफी जान-माल का नुकसान होगा. तृणमूल कांग्रेस अभी से ही पूरे राज्य में आतंक का माहौल तैयार कर रही है. इस संबंध में आउसग्राम के तृणमूल कांग्रेस पर्यवेक्षक अनुव्रत मंडल ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय पर एकाधिक बम फेंका था. इस पर श्री घोष ने कहा कि यह बातें लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए की जा रही है. तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में जाकर कोई बम मारे, इतनी ताकत बंगाल में किसके पास है. उन्होंने कहा कि मामले की सच्चाई तभी सामने आयेगी, जब एनआइए मामले की जांच करेगी.

प्रशासनिक बैठक में भी राजनीति करती हैं सीएम : दिलीप : दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी प्रशासनिक बैठक के मंच का भी राजनीतिक प्रयोग करती हैं. नदिया में प्रशासनिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार की आलोचना की थी. इस संबंध में श्री घोष ने राज्य के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी को पत्र लिख कर कहा है कि इस प्रकार के मंच का प्रयोग राजनीति के लिए नहीं किया जा सकता. जब मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की आलोचना कर रही थीं तो उस समय वहां मौजूद आइएएस व आइपीएस अधिकारियों को वहां से हट जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें