कोलकाता: वाम मोरचा ने 86 नंबर शांतिपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. घटक दलों की सहमति पर शुक्रवार को इस सीट से माकपा के अनूप घोष को उम्मीदवार बनाया गया है.
विधानसभा की छह सीटों पर होनेवाले उपचुनाव के लिए छह में से पांच सीटों के उम्मीदवारों की सूची बुधवार को वाम मोरचा ने जारी कर दी थी. वाम मोरचा की प्रदेश कमेटी की बैठक में केवल 86 नंबर शांतिपुर सीट पर उम्मीदवार नहीं तय हो पाया था.
राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि उक्त विधानसभा सीट के लिए आरसीपीआइ की ओर से उम्मीदवार बनाया जाना था, लेकिन पार्टी के फ्री सिंबल को लेकर कुछ समस्याएं थीं, इसलिए उनसे अनुरोध किया गया कि वर्ष 2016 में होनेवाले विधानसभा चुनाव के दौरान वे अपने उम्मीदवारों को खड़ा करें. वाम मोरचा प्रदेश कमेटी की बैठक में इस अनुरोध को घटक दल की ओर से स्वीकार कर लिया गया था.
ध्यान रहे कि 274 नंबर गलसी (एससी) विधानसभा सीट के लिए फॉरवर्ड ब्लॉक के नंदलाल पंडित को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि 256 कौतुलपुर (एससी) सीट पर माकपा के शीतल कइव्रत, 91 नंबर चाकदह सीट पर माकपा के विश्वनाथ गुप्ता, 16 नंबर मैनागुड़ी सीट के लिए आरएसपी के दीनबंधु राय और 10 नंबर कुमारग्राम (एससी) सीट पर आरएसपी के मनोज कुमार ओराल को उम्मीदवार बनाया गया है. 17 अप्रैल को कुमारग्राम व मैनागुड़ी, 30 अप्रैल को गलसी, सात मई को कौतुलपुर और 12 मई को चाकदह व शांतिपुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे.