Advertisement
ममता बनर्जी का चीन दौरा मोदी सरकार को मंजूर नहीं
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्तावित चीन सफर को केंद्र ने मंजूरी नहीं दी है. केंद्र सरकार का मानना है कि इस मामले के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा जुड़ा हुआ है. इसलिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के चीन सफर को मंजूरी नहीं दी गयी. सूत्रों के अनुसार, चीन ने ममता बनर्जी को अपने कूनमिंग […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्तावित चीन सफर को केंद्र ने मंजूरी नहीं दी है. केंद्र सरकार का मानना है कि इस मामले के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा जुड़ा हुआ है. इसलिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के चीन सफर को मंजूरी नहीं दी गयी. सूत्रों के अनुसार, चीन ने ममता बनर्जी को अपने कूनमिंग प्रांत आने के लिए आमंत्रित किया था. मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया था. आरंभ में केंद्र ने मुख्यमंत्री के इस सफर को हरी झंडी दिखा दी थी, पर बाद में केंद्र सरकार ने अपने फैसले से यू टर्न ले लिया. विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि चीन के साथ वर्तमान में जो टकराव की स्थिति बनी हुई है, उस परिस्थिति में प्रधानमंत्री नहीं चाहते हैं कि वर्तमान में कोई मंत्री चीन के सफर पर जाये.
केंद्र को यह आशंका है कि वर्तमान परिस्थिति में चीन ममता बनर्जी को किसी जाल में फांस सकता है. सीमावर्ती राज्य के रुप में पश्चिम बंगाल देश का काफी महत्वपूर्ण राज्य है. इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला भी जुड़ा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मुद्दे पर काफी सचेत हैं. इसलिए वह केंद्र से चीन के सफर के लिए मंजूरी नहीं मिलने के मामले पर केंद्र विरोधी किसी प्रकार की राजनीति करना नहीं चाहती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement