Advertisement
पुष्करलाल सर्वगुण संपन्न थे : बुधिया
भावपूर्ण. पुष्करलाल केडिया की स्मृति में सार्वजनिक भावांजलि कार्यक्रम आयोजित कोलकाता : कर्मयोग के पथिक, समर्पित स्काउट, सेवा की प्रतिमूर्ति, प्रख्यात सामाजिक संरक्षक, चिंतक, साहित्य सर्जक, नेतृत्व कला के धनी, पुष्करलाल केडिया की स्मृति में वृहत्तर कोलकाता एवं हावड़ा के सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं की ओर से दिवंगत पुष्करलाल केडिया की स्मृति में […]
भावपूर्ण. पुष्करलाल केडिया की स्मृति में सार्वजनिक भावांजलि कार्यक्रम आयोजित
कोलकाता : कर्मयोग के पथिक, समर्पित स्काउट, सेवा की प्रतिमूर्ति, प्रख्यात सामाजिक संरक्षक, चिंतक, साहित्य सर्जक, नेतृत्व कला के धनी, पुष्करलाल केडिया की स्मृति में वृहत्तर कोलकाता एवं हावड़ा के सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं की ओर से दिवंगत पुष्करलाल केडिया की स्मृति में सार्वजनिक भावांजलि का आयोजन महाजाति सदन में किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए हरिप्रसाद बुधिया ने कहा कि पुष्करलाल केडिया में सभी गुण समाहित थे. वे इनसान के रूप में योगी थे.
उनकी खासियत थी कि कार्य का श्रेय व खुद नहीं लेते थे अपितु कार्यकर्ताओं को देते थे. उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. पत्रकार विश्वंभर नेवर ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संस्थाओं का निर्माण करने में पुष्करलाल केडिया बेमिसाल थे.
पूर्व विधायक सुलतान सिंह ने कहा कि पुष्करलाल जी के जीवन में कर्मयोग, भक्तियोग एवं ज्ञानयोग का संयोग था. महावीर प्रसाद रावत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में शक्ति का भंडार है. शक्तियों को जागृत कर उसका समाज के लिए कैसे उपयोग किया जाये श्री केडिया इसे भली भांति जानते थे. मनमोहन केडिया ने कहा कि श्री केडिया संगठन शक्ति के धनी व्यक्ति थे. रवि पोद्दार ने कहा कि पुष्करलाल केडिया में ऐसी प्रतिभा थी कि वे जिससे चाहते उससे ही सामाजिक कार्य करा लेते थे. डॉ प्रेमशंकर त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक सेवा के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार करना ही श्री केडिया का मुख्य कार्य था.
संदीप गर्ग ने कहा कि श्री केडिया एक पारसमणि थे. वासुदेव टिकमानी ने कहा कि श्री केडिया का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है. पवन कानोड़िया ने कहा कि श्री केडिया का जीवन हमारे लिए मार्गदर्शन का काम करेगा. प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि जीवन के अंतिम समय में भी श्री केडिया ने अग्रसेन धाम जैसी बड़ी परिकल्पना को पूरा करने में लगे थे. इस अवसर पर पुष्करलाल केडिया के जीवन पर एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया. वृत्तचित्र में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कृष्ण बिहारी मिश्र ने कहा पुष्करलाल केडिया महानगर की विशिष्ट विभूति थे. उनकी जीवन दृष्टि मंगलमय थी.
वृत्त चित्र में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि श्री केडिया में प्रबंधकीय गुण अद्भुत था. कथावाचक श्रीकांत शर्मा बालव्यास ने कहा कि श्री केडिया में एक सकारात्मक दृष्टि थी. धैर्य से काम लेना उनसे उन्होंने सीखा. पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में श्री केडिया का अवदान महत्वपूर्ण है. सरदारमल कांकड़िया ने कहा कि निस्वार्थ भाव से श्री केडिया ने सामाजिक कार्य किये. सौ वर्षों में ऐसा व्यक्ति नहीं हुआ है. गोविंद अग्रवाल ने कहा कि वह अपने आप में एक संस्था थे. रामअवतार केडिया ने कहा कि उन्होंने सेवा को अपना कर्म बना लिया था. द्वारिकाप्रसाद गनेड़ीवाल ने कहा कि वे बचपन से ही स्काउटिंग के प्रति उनका जीवन समर्पित था. उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणापद है.
आत्माराम काजड़िया ने कहा कि लगभग 60-70 वर्षों से उनका संबंध श्री केडिया से रहा है. स्काउटिंग के प्रति उनका जीवन समर्पित था. वे विद्यालय में आकर विद्यार्थियों को स्काउटिंग के संबंध में शिक्षा देते थे. विनय पांडेय ने कहा कि श्री केडिया का मूलमंत्र था, आओ मिलकर काम करें. राजकुमार बोथरा ने कहा कि सेवा के प्रति श्री केडिया का जीवन समर्पित था. पवन केडिया ने कहा कि श्री केडिया उनके परिवार के वटवृक्ष थे. ज्योति धानुका ने कहा कि उन्हें इस बात का गौरव है कि श्री केडिया उनके पिता थे.
इस अवसर पर लगभग 252 सामाजिक संस्थाओं की ओर से लक्ष्मीकांत तिवारी, जगमोहन बागला, सुरेंद्र अग्रवाल, सरला बिन्नाणी, विवेक गुप्ता, भानीराम सुरेका, रतन शाह, सूर्यप्रकाश बागला, जीएस पीपरा, जयप्रकाश सिंह, सज्जन भजनका, ईश्वरी प्रसाद टांटिया, घनश्याम प्रसाद सोभासरिया, भोला प्रसाद सोनकर, विधायक स्मिता बक्शी, श्यामसुंदर धानुका, ओम जालान, ओमप्रकाश भरतिया, निर्मल सराफ, शंकर बक्श सिंह, महावीर बजाज, रिद्धकरण बोथरा, चांदरतन लखानी, सुरेंद्र सिंह, श्रीलाल दम्मानी, संतोष सिंह, संजय हरलालका, ओमप्रकाश मस्करा, प्रवेश पटियालवी, मनोज पाराशर, अरुण प्रकाश मल्लावत, केके सिंघानिया, सुधांशु शेखर, रवि प्रताप सिंह, प्रभुनाथ सिंह, आरपी सिंह, नरेंद्र अग्रवाल, लक्ष्मीकुमार बियाणी, सुभाष केडिया, सुभाष मुरारका, नवलकिशोर परसरामका, राधेश्याम सोनी, रंजना शर्मा, बालकृष्ण नेवटिया, विवेका प्रकाश गुप्त, श्यामसुंदर अग्रवाल, उदयचंद सेठिया, मनीष बोथरा, अशोक मिन्नी, सरोज श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार सराफ, रामअवध जायसवाल, रामसूरत जायसवाल, राजेश सिन्हा, सुरेश पांडेय, राजेश्वरी सिन्हा, दिलीप अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, ओमप्रकाश रुइया, अशोक गुप्ता, महेश कुमार सिंघानिया, किशन केडिया, विनोद केडिया, दिलीप शर्मा, शिवदयाल व्यास, विश्वनाथ सेकसरिया व अन्य ने श्री केडिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रभात खबर की ओर से भी श्री केडिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. इस अवसर पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स (पश्चिम कोलकाता) की ओर से अपना ध्वज श्री केडिया के परिवार के पवन केडिया तथा मोहन केडिया को सौंपा गया. साथ ही भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के कमिश्नर अविनाश गुप्ता ने शोक प्रस्ताव का वाचन कर शोक पत्र को श्री केडिया की धर्मपत्नी पार्वती देवी केडिया को सौंपा. इस अवसर पर निष्काम सेवा गीत ओमप्रकाश मिश्रा ने प्रस्तुत किया.भावांजलि सभा का संचालन पत्रकार प्रकाश चंडालिया ने किया.
श्रद्धेय पुष्करलाल केडिया कर्मयोगी थे : मनमोहन केडिया : श्री केडिया सभा की ओर से केड शक्ति मंदिर में कर्मयोगी पुष्करलाल केडिया की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा में सभा के अध्यक्ष रामअवतार केडिया, सचिव सुभाष केडिया एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पुष्करलाल केडिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मनमोहन केडिया ने कहा कि श्रद्धेय पुष्करलाल केडिया कर्मयोगी थे. कोलकाता में केड शक्ति मंदिर एवं राजस्थान स्थित केड शक्ति धाम के विकास एवं सम्पूर्ण भारत में केडिया बंधुओं की एकता के लिये स्वर्गीय पुष्करलाल केडिया आजीवन प्रयासरत रहे.
स्वर्गीय पुष्करलाल केडिया के पुत्र पवन केडिया, मोहन केडिया एवं शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की. बलदेव केडिया, प्रकाश केडिया, संतोष, उमाशंकर, सुशील, श्यामसुन्दर, राजकुमार, रामानुज, ओमप्रकाश, निर्मल, विजय, विनोद, सांवरमल, गोपीकिशन एवं केडिया बंधु उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement