Advertisement
रैगिंग का मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
कॉलेज कैंपस के अंदर दो इंजीनियरिंग छात्रों के तालाब में डूबकर मौत का मामला कोलकाता : तारातल्ला इलाके में इंडियन मेरिन इंजीनियरिंग काॅलेज के दो छात्र अनिमेश राज (20) और अंशु श्रीवास्तव (20) की कैंपस के तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. अंशु के पिता प्रकाश प्रसाद ने कॉलेज प्रबंधन व कॉलेज के […]
कॉलेज कैंपस के अंदर दो इंजीनियरिंग छात्रों के तालाब में डूबकर मौत का मामला
कोलकाता : तारातल्ला इलाके में इंडियन मेरिन इंजीनियरिंग काॅलेज के दो छात्र अनिमेश राज (20) और अंशु श्रीवास्तव (20) की कैंपस के तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. अंशु के पिता प्रकाश प्रसाद ने कॉलेज प्रबंधन व कॉलेज के एक छात्र अमित कुमार झा के खिलाफ रैंगिंग के तहत बेटे की हत्या की शिकायत दर्ज करायी थी.
पुलिस के मुताबिक प्रकाश प्रसाद ने शिकायत में बतायाकि उसके बेटे अंशु के साथ अन्य छात्रों ने मिलकर रैंगिंग की. इसका विरोध करने पर अन्य छात्रों ने मिलकर अंशु की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसके बाद उसे तालाब में फेंक दिया गया. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. पिता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज करने के बाद आरोपी छात्र से पुलिस पूछताछ की तैयारी कर रही है.
पुलिस का कहना है कि जांच में अगर इस आरोप में कुछ भी सच्चाई निकली तो पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. ज्ञात हो कि इंडियन मेरिन इंजीनियरिंग काॅलेज के बीटेक द्वितीय वर्ष को दो छात्रों का शव तालाब से बरामद हुआ था, जबकि अमित कुमार झा वहां से सकुशल वापस घर लौटा था. अनिमेश पटना के गांधी मैदान के निकट शिवमश्री अपार्टमेंट का रहनेवाला था. जबकि अंशु बिहार के पश्चिम चंपारण के हरिनगर सूगरमिल इलाके का रहनेवाला था. परिवार वालों ने तारातल्ला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement