27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों के मुद्दे पर होनेवाली बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी ममता

कल राजनाथ ने बुलायी है मुख्यमंत्रियों की बैठक सीएम की जगह बंगाल का प्रतिनिधित्व करेंगे गृह सचिव मलय दे कोलकाता : नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार की एक आैर बैठक में भाग नहीं लेंगी. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों की एक बैठक […]

कल राजनाथ ने बुलायी है मुख्यमंत्रियों की बैठक
सीएम की जगह बंगाल का प्रतिनिधित्व करेंगे गृह सचिव मलय दे
कोलकाता : नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार की एक आैर बैठक में भाग नहीं लेंगी. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलायी है. दिल्ली में होनेवाली इस बैठक का उद्देश्य वामपंथी उग्रवाद से निपटने की रणनीति पर चर्चा की जायेगी. छत्तीसगढ़ के सुकमा में 25 सीआरपीएफ जवानों की हत्या के बाद बुलायी गयी इस बैठक में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व राज्य के गृह सचिव मलय दे करेंगे.
राज्य प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि पहले से तय कार्यक्रमों के कारण मुख्यमंत्री इस बैठक में भाग लेने में असमर्थ हैं. गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलायी गयी नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक से भी ममता बनर्जी गैरहाजिर रही थीं. उन्होंने बैठक में भाग लेने के लिए वित्त मंत्री अमित मित्रा को नियुक्त किया था, पर श्री मित्रा भी इस बैठक में भाग नहीं ले पाये थे, क्योंकि प्रधानमंत्री ने पहले ही यह एलान कर दिया था कि केवल राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ही इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं.
राजनीतिक विशलेषकों का मानना है कि केंद्र सरकार की इन महत्वपूर्ण बैठकों से अपने आप को दूर रख कर ममता बनर्जी 2019 में एनडीए के खिलाफ लड़ने के लिए एक भाजपा विरोधी राजनीतिक मंच बनाने के लिए मैदान तैयार कर रही हैं. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि 2011 में ममता बनर्जी के पहली बार मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही महीने बाद एक इनकाउंटर में माआेवादियों के मुखिया व मुख्य रणनीतिकार किशनजी की मौत के बाद ही पश्चिम बंगाल में माआेवादी संकट समाप्त हो गया था.
राज्य सरकार के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री चाहती हैं कि गृह सचिव मलय दे इस बैठक में पश्चिम बंगाल में माआेवादियों के खत्म करने की ममता सरकार की सफलता को बेहतर ढंग से पेश करें. राज्य सरकार में शामिल एक प्रमुख मंत्री का कहना है कि ममता बनर्जी के सत्ता में आने के बाद से जंगलमहल में माआेवादियों ने एक भी व्यक्ति की हत्या नहीं की है. ऐसी कोई घटना नहीं घटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें