Advertisement
अपहरण कर महिला की हत्या की गयी थी
गुरुवार को बागजोल्ला खाल से बरामद हुआ था शव एक तृणमूल नेता पर हत्या का आरोप महिला को कई महीने से दे रहा था कुप्रस्ताव कोलकाता : न्यूटाउन स्थित बागजोल्ला खाल से गुरुवार को एक महिला का शव बरामद हुआ था. उसके हाथ-पैर बंधे हुये थे. इस मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे […]
गुरुवार को बागजोल्ला खाल से बरामद हुआ था शव
एक तृणमूल नेता पर हत्या का आरोप
महिला को कई महीने से दे रहा था कुप्रस्ताव
कोलकाता : न्यूटाउन स्थित बागजोल्ला खाल से गुरुवार को एक महिला का शव बरामद हुआ था. उसके हाथ-पैर बंधे हुये थे. इस मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. जांच में महिला का अपहरण कर उसकी हत्या करने की बात सामने आयी हैं. मृतका का नाम रूमा मंडल (38) था. वह मीनाखा के कुमारजोल इलाके की रहनेवाली थी. वह बुधवार सुबह में ऑफिस जाने के लिए घर से निकाली थी, जिसके बाद से लापता थी. उसका फोन भी स्वीच ऑफ था. घरवालों ने उसके लापता होने की शिकायत मीनाखां थाना में दर्ज करायी थी. आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद मीनाखां थाना की पुलिस ने मामले में कोई रुचि नहीं दिखायी.
मृतका की बेटी का कहना है कि पड़ोसी अकबर अली गाजी उसकी मां को गत कई महीने से कुप्रस्ताव दे रहा था. इलाके में तृणमूल का प्रभावशाली नेता होने के कारण बात नहीं मानने पर धमकी भी दे रहा था. मां के ऑफिस आने-जाने के दौरान हमेशा पीछा करता था. उसने आरोप लगाया कि अकबर अली गाजी ने ही उसकी मां का अपहरण कर हत्या की है. न्यूटाउन थाना की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी अकबर अली गाजी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement