कोलकाता: जनता की पिटाई से हत्या के एक आरोपी युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम इंताजुल लस्कर (24). घटना दक्षिण 24 परगना के उस्थी थानांतर्गत रंगीलाबाद पंचायत के आलमपुर की है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इलाके में तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार इंताजुल एक कुख्यात अपराधी था.
एक वर्ष पहले स्थानीय बाजार में उसने दिनदहाड़े कार्तिक घोष नामक एक युवक की हत्या कर दी थी. उस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. तब से वह डायमंड हार्बर जेल में बंद था. पिछले हफ्ते ही उसे जमानत मिली थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि जेल से घर लौटने के बाद से वह लोगों को तरह-तरह की धमकी दे रहा था.
बुधवार शाम जमीन के एक विवाद के दौरान इंताजुल ने एक व्यक्ति को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था. वह युवक अभी भी डायमंड हार्बर अस्पताल में भरती है. इस घटना की खबर फैलते ही गुस्साये लोगों ने इंताजुल को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. अधमरा हालत में उसे डायमंड हार्बर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां गुरुवार सबेरे उसने दम तोड़ दिया.