Advertisement
बंगाल के लोग परेशान व दुखी हैं
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में मौजूदा राज्य सरकार के कार्यों को लेकर लोगों का सकारात्मक रवैया नहीं है. राज्य विकासमूलक कार्यों से जैसे पिछड़ा हुआ है, राज्यवासी दबाव में हैं. यह आरोप केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को लगाया. वह विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा महानगर में आयोजित […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में मौजूदा राज्य सरकार के कार्यों को लेकर लोगों का सकारात्मक रवैया नहीं है. राज्य विकासमूलक कार्यों से जैसे पिछड़ा हुआ है, राज्यवासी दबाव में हैं.
यह आरोप केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को लगाया. वह विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा महानगर में आयोजित दो दिवसीय ‘डीएसटी कॉन्क्लेव 2017’ में मौजूद थे. कॉन्क्लेव समाप्ति के बाद अन्य विषय पर चर्चा करते हुए मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि हर कोई जानता है कि बंगाल की मौजूदा सरकार क्या कर रही है.
उन्हें लोगों से यह जानकारी मिलती है. राज्य के लोग काफी परेशान व दुखी हैं. बंगाल के बारे में उन्होंने यहां के लोगों से कोई भी सकारात्मक बात नहीं सुनी. चाहे वह विज्ञान व प्रौद्योगिक विकास का मुद्दा हो या औद्योगिक तथा कृषि विकास का. हाल में नयी दिल्ली में हुए निकाय चुनाव के बारे मेें डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वहां भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सफलता से लोगों का जनादेश स्पष्ट है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व उनके समर्थन में हैं. आरोप के अनुसार नयी दिल्ली में दो वर्षों से सत्ता में रहनेवाली सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है.
आम आदमी पार्टी की ओर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के हितों की बात कह नयी दिल्ली की सत्ता हासिल करनेवाली पार्टी उनके हितों को ही भूल गयी. मंत्री ने उन आरोपों का भी खंडन किया, जिसमें भारतीय विज्ञान का भगवाकरण किये जाने की बात कही गयी थी. उन्होंने कहा जो लोग ऐसा सोचते हैं, वे समझने में नाकाम हैं.
विज्ञान, विज्ञान है और उसकी परिभाषा बदली नहीं जा सकती है. कोई भी व्यक्ति विज्ञान को बदल नहीं सकता. यदि आचार्य जगदीश चंद्र बोस के योगदान व उनकी प्रतिभा की बात की जाये, तो क्या कहा जा सकता है कि विज्ञान का भगवाकरण किया गया होगा. कॉन्क्लेव के दौरान मंत्री ने बायो सोलर एटीएम समेत विज्ञान व प्रौद्योगिक विभाग के कई कार्यों की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement