Advertisement
ई-लर्निंग प्रक्रिया से छात्रों की दक्षता बढ़ेगी : पार्थ
जेआइएस में ई-लर्निंग पर शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला कोलकाता : जेआइएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एआइसीटीइ व ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से टीचर ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. जेआइएस कैंपस में अायोजित कार्यशाला ‘ई-लर्निंग : चुनाैतियां व अवसर’ में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ पार्थ चटर्जी ने कहा कि स्वयम योजना के तहत शुरू की गयी […]
जेआइएस में ई-लर्निंग पर शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला
कोलकाता : जेआइएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एआइसीटीइ व ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से टीचर ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. जेआइएस कैंपस में अायोजित कार्यशाला ‘ई-लर्निंग : चुनाैतियां व अवसर’ में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ पार्थ चटर्जी ने कहा कि स्वयम योजना के तहत शुरू की गयी ई-लर्निंग प्रक्रिया डिजिटल दूरी को कम करने के लिए एक बेहतरीन प्रयास है.
हरेक को ज्ञान हासिल करने का अधिकार है. शिक्षा के क्षेत्र में अब नयी क्रांति जन्म ले रही है. ऐसे में टीचर्स व मेंटर्स ई-लर्निंग के जरिये अपने सभी काम आसान कर सकते हैं. यह एक ऐसा विकल्प है, जो दूरियों को कम करता है. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) ने ऑनलाइन प्रवेश के लिए करीक्युलम तैयार करने के लिए जेआइएस ग्रुप की सहायता की है.
एआइसीटीइ व मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी योजना स्वयम से छात्रों को उच्च शिक्षा में काफी मदद मिलेगी. एआइसीटीइ के चेयरमैन प्रो अनिल सहसराबुद्धे ने कहा कि हाल ही में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ छात्रों में रोजगार की संभावना 25 से 40 प्रतिशत बढ़ी है. छात्रों की तकनीकी दक्षता बढ़ाने व उनको उद्योगों के लिए तैयार करने के लिए स्वयम योजना काफी मददगार सिद्ध हो रही है. इस तरह की कार्यशाला पूरे भारत में आठ केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, झारखंड व असम के 50 से अधिक कॉलेजों के फैकल्टी सदस्य इसमें भाग लेंगे. जेआइएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक तरणजीत सिंह ने कहा कि संस्थान की यह कोशिश रहती है कि छात्रों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले. छात्रों के ऑनलाइन अध्ययन के लिए यह विशेष व्यवस्था की गयी है.
ओपन एजुकेशनल रिसोर्स के जरिये छात्रों को दक्ष बनाया जा रहा है. जेआइएस ग्रुप की उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट रिलेशंस) शीला सिंह घोष ने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि छात्रों को दक्ष व ट्रेंड बनाने के लिए कई राज्यों के शिक्षक आकर ऑनलाइन लर्निंग सीख रहे हैं. क्लासरूम में उपलब्ध संसाधनों को किस तरह उपयोग में लाया जाये, तकनीकी के जरिये उनको यह भी सिखाया जा रहा है. इस व्यवस्था से छात्रों को काफी फायदा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement