28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेईई मेन : देबदित्य प्रमाणिक राज्य का टॉपर घोषित

फिटजी दुर्गापुर सेंटर से कोलकाता शहर की टाॅपर इरिन घोष जेईई मेन 2017 में पश्चिम बंगाल में लड़कियों की टाॅपर फिटजी कोलकाता सेंटर से 814 विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड, 2017 के लिए क्वालिफाई कोलकाता. जेईई मेन 2017 के परिणामों की घोषणा के बाद भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान फिटजी को एक बार फिर से अपने […]

फिटजी दुर्गापुर सेंटर से कोलकाता शहर की टाॅपर इरिन घोष जेईई मेन 2017 में पश्चिम बंगाल में लड़कियों की टाॅपर
फिटजी कोलकाता सेंटर से 814 विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड, 2017 के लिए क्वालिफाई
कोलकाता. जेईई मेन 2017 के परिणामों की घोषणा के बाद भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान फिटजी को एक बार फिर से अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों और उल्लेखनीय कामयाबी का जश्न मनाने का मौका मिला है.
फिटजी कोलकाता सेंटर से राज्य के टाॅपर और शहर के टाॅपर देबदित्य प्रमाणिक को 360 में से 326 अंक मिले हैं. वह फिटजी कोलकाता सेंटर में उदय चार वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी हैं. फिटजी दुर्गापुर सेंटर से चार वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम की विद्यार्थी इरिन घोष, एआइआर 185 जेईई मेन, 2017 में 360 में से 310 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल में लड़कियों में टाॅपर रही हैं. देशभर से तकरीबन 11.5 लाख छात्रों ने अपने कौशल की जांच के लिए जेईई मेन, 2017 परीक्षा में हिस्सा लिया, जिसका आयोजन इसी माह में तीन चरणों में किया गया था. आॅफलाईन मोड में जाॅइन्ट एन्टरेन्स एक्ज़ामिनेशन (मेन) का संचालन 2 अप्रैल 2017 को तथा आॅनलाईन मोड में 8 एवं 9 अप्रैल 2017 को हुआ.
जनरल कैटेगरी में इस परीक्षा में कामयाबी हासिल करने वाले 1 लाख से ज़्यादा विद्यार्थी अब फाईनल राउंड- जेईई अडवांस्ड, 2017 में हिस्सा लेंगे तथा आइआइटी की लगभग 5,500 सीटों (जनरल कैटेगरी) के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. चूंकि परिणामों के संकलन की प्रक्रिया अभी जारी है, फिटजी के सभी प्रोग्रामों के विद्यार्थी कई टाॅप रैंकों पर रहे हैं. टाॅप 10 में 4, टाॅप 20 में 7, टाॅप 50 में 17 और टाॅप 100 में 38 ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब फिटजी के छात्रों ने जेईई में इतना शानदार प्रदर्शन किया हो.
हर बीते साल के साथ राष्ट्रीय स्तर पर फिटजी के छात्रों की सफलता देश के इस सबसे भरोसेमंद संस्थान की फैकल्टी की श्रेष्ठता तथा बेजोड़ शिक्षण पद्धतियों की पुष्टि करती है. पहले राउंड में कामयाबी हासिल करनेवाले विद्यार्थी बेहद रोमांचित हैं, साथ ही वे फाइनल राउंड को लेकर सतर्क भी हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि फाइनल परीक्षा में कामयाबी पाना अभी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें