कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली के ‘‘फ्लाप शो’’ पर चुटकी लेते हुए विपक्षी वाम मोर्चा ने आज सवाल किया कि ‘‘गड़बड़ी कहां हुई.’’इसके साथ ही, वाम मोर्चा ने ममता पर रामलीला मैदान में अपने संबोधन से ‘‘राज्य के चुनाव पूर्व माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से’’ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया.
वाम मोर्चा अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा, ‘‘मैं क्या कह सकता हूं? तृणमूल कांग्रेस नेता पिछले कुछ दिनों से कह रहे थे कि यह एक लाख से ज्यादा के जमावड़े वाली एक ऐतिहासिक रैली होगी. सो, क्या गड़बड़ी हुई?’’बोस ने कहा, ‘‘अब हमें दो तरह की बातें सुनने में मिल रही है. ममता बनर्जी कह रही हैं कि यह उनकी रैली नहीं थी और उन्हें वहां आमंत्रित किया गया था। अन्ना हजारे कह रहे हैं कि वह बीमार हैं इसलिए आ नहीं सके। यह लोगों को फैसला करना है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मीडिया में रिपोर्ट है कि नई दिल्ली में आज जनसभा में ममता बनर्जी ने माकपा और अन्य पार्टियों पर जहरीला हमला किया था कि पार्टियां उन्हें नुकसान पहुंचाने या यहां तक कि उन्हें मार डालने तक की साजिश रच रही हैं.’’ बोस ने कहा, ‘‘इस तरह के बयान पश्चिम बंगाल में चुनाव पूर्व माहौल बिगाड़ने का सोचा-समझा प्रयास है.’’