21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की हालत चिंताजनक : दिलीप घोष

दिलीप घोष ने अपने बयान को सही ठहराया, कहा कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने अपने बयान, जयश्री राम का विरोध करनेवाले इतिहास बन जायेंगे, पर सफाई देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल की स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि यहां लोगों को अपनी धार्मिक आजादी नहीं है, बल्कि पाकिस्तान के समर्थन […]

दिलीप घोष ने अपने बयान को सही ठहराया, कहा
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने अपने बयान, जयश्री राम का विरोध करनेवाले इतिहास बन जायेंगे, पर सफाई देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल की स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि यहां लोगों को अपनी धार्मिक आजादी नहीं है, बल्कि पाकिस्तान के समर्थन के नारे यहां सुने जा सकते हैं. श्री घोष ने कहा कि यह कोई विवाद नहीं है.
बंगाल की हालत चिंताजनक है. ‘जयश्री राम ’ के उच्चारण की इजाजत नहीं है और रामनवमी के मौके पर जुलूसों को रोक दिया गया. इसलिए अब भारत में क्या आप जयश्री राम नहीं बोल सकते और क्या पाकिस्तान जिंदाबाद जोरों से बोल सकते हैं? इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने वह बयान दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भी वही हाल होगा, जो समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का हुअा, जो भारतीय राजनीति में इतिहास बन गये हैं.
दिलीप घोष का कहना था कि जो कोई भी भारत माता की जय और जयश्री राम नहीं बोलेगा, वह इतिहास बन जायेगा या ऐसे राजनीतिक दल इतिहास बन जायेंगे. उत्सव के दौरान धार्मिक रीति-रिवाजों के लिए इजाजत नहीं मिल रही और जो रिवाजों का पालन कर रहे हैं, उनके खिलाफ मामले दर्ज किये जा रहे हैं.
हताश हो गयी है भाजपा : शोभनदेव : इधर राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने श्री घोष की टिप्पणी पर कहा है कि यह भाजपा की हताशा को दर्शाता है, जो समूचे देश में अपनी राजनीतिक पकड़ बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि राम उनके भगवान हैं और भारत माता, भारत की माता हैं.
भाजपा अरसे से बंगाल में सत्ता पाने का प्रयास कर रही है और उन्हें लगता है कि यही बात उनके मन में है कि वह भारत पर राज करेंगे. श्री चट्टोपाध्याय ने यह भी कहा कि भाजपा राजनीतिक फायदे के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है. हम सभी भारत माता को अपनी मातृभूमि मानते हैं, लेकिन ऐसी टिप्पणियां उचित नहीं हैं.
भगवान का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए नहीं किया जा सकता, यह अपराध है. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगील ने कहा कि श्री घोष को यह ख्याल रखना चाहिए कि भाजपा इतिहास बन जायेगी, यदि वह राजनीति के लिए धर्म और भगवान राम के नाम का इस्तेमाल इस गति से करती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें