22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरबारपुर में चारों ओर सन्नाटा

और आठ गिरफ्तार, स्कूल बंद, गांव में बैठायी गयी है पुिलस पिकेट बम विस्फोट में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी पानागढ़. वीरभूम िजले के लाभपुर में बालू खनन को केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में हुए संघर्ष के दौरान बमबाजी और बम विस्फोट की घटना में अब तक नौ लोगों की […]

और आठ गिरफ्तार, स्कूल बंद, गांव में बैठायी गयी है पुिलस पिकेट
बम विस्फोट में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी
पानागढ़. वीरभूम िजले के लाभपुर में बालू खनन को केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में हुए संघर्ष के दौरान बमबाजी और बम विस्फोट की घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अभी भी तीन की अवस्था चिंताजनक है. घटना में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
शनिवार रातभर तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने और आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से ही दरबारपुर गांव में सन्नाटा पसरा है. पुलिस पिकेट बैठाकर िनगरानी कर रही है. गांव में अभी तक पुरुष भय से प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. स्कूल भी बंद है. प्रशासन गांव में पहुंच कर परिस्थिति को सामान्य करने में लगा है. घटना को लेकर राजनीतिक बहस और आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. मृतकों को लेकर राजनीतिक दलों ने चुप्पी साध रखी है.
अनुव्रत के बयान से गरमायी राजनीति: तृणमूल जिला पार्टी अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने रामपुरहाट में एक कार्यक्रम के तहत मीडिया को बताया िक लाभपुर में संघर्ष और बम बिस्फोट में जो लोग मारे गये हैं वे िकसी भी दल के समर्थक नहीं है. सभी अवैध बालू कारोबारी और अपराधी थे.
उनका किसी भी पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं है. अनुव्रतके इस बयान के बाद से एक बार फिर राजनीति गरमा गयी है. जिला माकपा पार्टी सचिव मानस हांसदा ने कहा कि घटना के दौरान िजनकी मौत हुयी है वे इलाके में तृणमूल समर्थित अपराधी थे. अनुव्रत बाबू क्या कहेंगे? बालू घाट दखल को लेकर तृणमूल के ही दो गुटों में संघर्ष के बाद बमबाजी हुयी. शेख सोहेब और शेख अब्दुल दोनों ही तृणमूल के समर्थक और नेता है. जिला पुलिस भी इस मामले को लेकर खुल कर कुछ भी कहने से कतरा रही है. ग्रमीणों में दहशत अब भी बरकरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें