21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में मंत्रियों से मिले समिति के सदस्य

कोलकाता. आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के कार्यकर्ता निरंतर पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. इसी श्रृंखला में हावड़ा के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समिति के पदाधिकारियों ने विशेष भेंट वार्ता की. उन्होंने राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय, उत्तर हावड़ा के एमएमलए लक्ष्मी रतन शुक्ला (युवा उन्नयन व क्रीड़ा […]

कोलकाता. आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के कार्यकर्ता निरंतर पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. इसी श्रृंखला में हावड़ा के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समिति के पदाधिकारियों ने विशेष भेंट वार्ता की. उन्होंने राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय, उत्तर हावड़ा के एमएमलए लक्ष्मी रतन शुक्ला (युवा उन्नयन व क्रीड़ा मंत्री), हावड़ा नगर निगम के मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती, गौतम चौधरी (मेयर परिषद सदस्य) और हावड़ा के पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रताप सिंह (आईपीएस) से मिलकर विशेष वार्ता की. समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद बैद ने बताया कि जैन तेरापंथ धर्मसंघ के विलक्षण अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण का आगामी चातुर्मास कोलकाता में होने जा रहा है.

वेपद विहारी हैं तथा नेपाल, भूटान व भारत के विभिन्न राज्यों की यात्रा करते हुए जून माह में कोलकाता पधार रहे हैं. समिति के उपाध्यक्ष और उत्तर हावड़ा सभा के अध्यक्ष जतन पारख ने निवेदन किया कि 18 जून को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आचार्यश्री महाश्रमण नागरिक अभिनंदन समारोह तथा 2 जुलाई को महाश्रमण विहार में चातुर्मासिक प्रवेश समारोह का आयोजन होगा. मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती, मंत्री द्वय अरूप राय व लक्ष्मीरतन शुक्ला ने कार्यक्रमों में शामिल होने का आश्वासन दिया. सभी को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने के बाद समिति के कार्यकर्ता पत्रकार प्रकाश चंडालिया से भी मिले और उन्हें भी चातुर्मास कार्यक्रमों में आमंत्रित किया.

इस दौरान व्यवस्था समिति के अध्यक्ष कमल दुगड़ के साथ परामर्शक संपतमल बच्छावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद बैद, मानकचंद नाहटा, विजय सिंह डागा, सुरेंद्र बोरड़, तुलसी दुगड़, विजय बावलिया, नोरतन बोथरा, उपाध्यक्ष तेजकरण बोथरा, जतन पारख, मंत्री हेमंत दुगड़, अभय दुगड़, महावीर दुगड़, बुद्धमल लुनिया मुख्य रूप से शामिल रहे. महिलाओं में लीला चौरड़िया, पुष्पा धाड़िवाल, चंद्रकांता पुगलिया, अंजू पारख, पान्ना सेठिया, सुमन श्यामसुखा, अलका सुराणा, कंचन पारख आदि की उल्लेखनीय उपस्थित रही. यह सूचना समिति की महामंत्री सूरज बरड़िया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें