घटना की शिकायत टीटागढ़ थाने में दर्ज करायी गयी है़ पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है़ इस मामले में अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है़.
प्राप्त खबरों के अनुसार, पीड़ित टीटागढ़ 18 नंबर वार्ड निवासी सरोज साव के घर में किराये के मकान में रहता है़ आरोप है कि दोपहर के समय कुछ अपरिचित लड़के उनके घर के पास बार-बार आ जा रहे थे़ शंका होने पर प्रदीप यादव ने प्रतिवाद किया़ उससे नाराज उन बदमाशों ने उन्हें पीट पीट कर घायल कर दिया़ आरोप है कि इस घटना में पास के घर की दो युवतियां भी शामिल है़ं घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय तृणमूल पार्षद ज्योति सिंह ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया़ उन्होंने घटना से नाराज लोगों को समझा कर मामले को शांत कराने की कोशिश की़