सुश्री बनर्जी ने दावा किया कि वे राजनीतिक रूप से और विकास के मोरचे पर मुझसे लड़ाई नहीं लड़ सकते, इसलिए वे निजी हमले कर रहे हैं और सोशल मीडिया के मार्फत नफरत फैलाने वाला प्रचार कर रहे हैं. लेकिन यह सच्चाई नहीं है. कोई हर समय किसी को मूर्ख नहीं बना सकता. अंतत: सच्चाई की जीत होगी. तृणमूल सुप्रीमो ने अपने पोस्ट में कहा : हमें उनसे हिंदुत्ववाद पर सबक सीखने की जरूरत नहीं है. हिंदुत्ववाद वैश्विक है और यह हमें धार्मिक सहिष्णुता सिखाता है. हिंदू धर्म पर तथाकथित हिंदुवादियों का एकाधिकार नहीं है. हमें हिंदू धर्म पर गर्व है और साथ ही सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. एक-दूसरे का सम्मान करना ही इंसानियत का असल सिद्धांत है.
Advertisement
विचारों को गलत ढंग से रखा
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और उससे जुडे संगठनों पर आरोप लगाया है कि वे उनके विचार और राय को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. भाजपा का नाम लिए बगैर ममता बनर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट में आरोप […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और उससे जुडे संगठनों पर आरोप लगाया है कि वे उनके विचार और राय को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. भाजपा का नाम लिए बगैर ममता बनर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया कि हाल के समय में केंद्र में सत्तारूढ़ राजनीतिक दल से जुड़े एक धार्मिक समूह ने मेरे विचार, राय, कथन को तोड़ मरोड़ कर पेश किया और कुछ फर्जी अकाउंट पर मेरे फोटो के माध्यम से लोगों को गुमराह किया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया : मैं इस तरह की गतिविधियों की कड़ी निंदा करती हूं. इस तरह की सांप्रदायिक ताकतें अपने राजनीतिक बदले की भावना से लोगों की छवि खराब कर रही हैं. अल्पसंख्यक समुदाय, एससी, एसटी, ओबीसी, पिछड़े समुदाय, सामान्य श्रेणी के लोगों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है. मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि उनके हाथ में अपने देश की बागडोर होना अंधेरे भविष्य का खतरनाक सूचक है.
उन्होंने कहा कि हम लोगों का जीवन जन्मभूमि आैर लोगों के लिए समर्पित है. घृणा व कुप्रचार के सामने कभी भी सर नहीं झुकायेंगे.
धर्मनिरपेक्षता व लोकतांत्रिक परंपराआें में हमारा विश्वास है. हम लोग बांटने की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं.
एकता ही हमारी शक्ति है. अंत में मुख्यमंत्री ने आम लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि अफवाहों व कुप्रचार पर यकीन न करेें. मेरा फेसबुक आैर ट्वीटर अकाउंट है. आप लोगों को अगर कुछ कहना व बताना होगा, तो मैं इनके माध्यम से बताउंगी. जरूरत पड़ने पर मीडिया से बात करूंगी. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. आइये दुर्भावनापूर्ण राजनीतिक प्रचार के खिलाफ हमलोग एकजुट हो जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement