Advertisement
दमदम में ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार के लिए बनी योजना
प्लास्टिक के बैग पर पहले से लगी है रोक नाले और सड़क को सुधारने के लिए साढ़े पांच करोड़ की परियोजना दक्षिण दमदम नगरपालिका से मैलाखाना अंचल के नाले को बड़ा करने का प्रस्ताव समेश सिंह कोलकाता : बारिश में जलजमाव से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए दमदम नगरपालिका विभिन्न योजना पर काम कर […]
प्लास्टिक के बैग पर पहले से लगी है रोक
नाले और सड़क को सुधारने के लिए साढ़े पांच करोड़ की परियोजना
दक्षिण दमदम नगरपालिका से मैलाखाना अंचल के नाले को बड़ा करने का प्रस्ताव
समेश सिंह
कोलकाता : बारिश में जलजमाव से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए दमदम नगरपालिका विभिन्न योजना पर काम कर रही है. नगरपालिका पहले ही अंचल में प्लास्टिक के बैग के उपयोग पर रोक लगा चुकी है.
आम नागरिकों में प्लास्टिक बैग के उपयोग को बंद करने के लिए नगरपालिका की ओर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नगरपालिका के प्रचार अभियान के बाद दमदम गोराबाजार की विभिन्न व्यवसायी समितियों ने भी क्रेताओं को पॉलिथीन देना बंद कर दिया है. इस संबंध में दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने बताया कि प्लास्टिक के बैग के उपयोग में काफी कमी आयी है.जलजमाव को रोकने के लिए नगरपालिका साढ़े पांच करोड़ रुपये की परियोजना पर काम कर रही है.
उक्त परियोजना की राशि को विभिन्न वार्डों की सड़कों और ड्रेनेज व्यवस्था के सुधार पर खर्च किया जा रहा है. काफी स्थानों पर नाले को चौड़ा किया जा रहा है. बारिश के मौसम में जलजामव की वजह से नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड स्थित गोराबाजार की सबसे बदतर स्थिति होेने के बारे में उन्होंने कहा कि पूरे अचंल का पानी उसी रास्ते होकर बागजोल्ला खाल में जाता है. हर साल इस प्रकार की स्थिति पैदा होती है. वार्ड को जलजमाव की समस्या से मुक्त कराने के लिए मैलाखाना अंचल के मेनहोल को बड़ा करने और उसकी नियमित सफाई करने के लिए दक्षिण दमदम नगरपालिका से अनुरोध किया गया है.
इसके साथ वार्ड के कई नालों को चौड़ा किया गया है. चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने दावा किया कि ड्रेनेज व्यवस्था में काफी सुधार किया गया है. इस बार लगातार जलजमान की न्यूनतम समस्या होगी. अत्याधिक व लगातार बारिश होने की स्थिति में कुछ जलजमाव की स्थिति पैदा होगी नहीं तों थोड़ी बारिश में पानी असानी से नाले से निकल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement