Advertisement
घोटालों की जांच के लिए सीबीआइ को समय चाहिए : बाबुल सुप्रियो
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को कहा कि नारद स्टिंग ऑपरेशन और सारधा घोटाले की गहन जांच के लिए सीबीआई को समय चाहिए, जिसमें कई प्रभावशाली नेता शामिल हैं. आसनसोल से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से जब पूछा गया कि क्या भाजपा की तृणमूल से कोई अंदरुनी सांठगांठ है […]
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को कहा कि नारद स्टिंग ऑपरेशन और सारधा घोटाले की गहन जांच के लिए सीबीआई को समय चाहिए, जिसमें कई प्रभावशाली नेता शामिल हैं. आसनसोल से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से जब पूछा गया कि क्या भाजपा की तृणमूल से कोई अंदरुनी सांठगांठ है तो उन्होंने कहा कि घोटाले में जिन लोगों का नाम है वे सत्तारूढ़ पार्टी के कथित तौर पर प्रभावशाली नेता हैं. इसलिए सीबीआई को अदालत के समक्ष मजबूत केस पेश करने के लिए और समय की जरूरत है.
एक सरकारी कार्यक्रम के इतर यहां उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अदालत साक्ष्यों के आधार पर निर्णय करती है कि किन्हें हिरासत में लिया जाये और किन्हें बरी किया जाये. यह कोई राजनीतिक मैदान नहीं है, जहां आप आरोप लगायें. अदालत कक्ष में आपको उन आरोपों को साबित करना पड़ता है.
विपक्षी दलों पर अलग धारणा बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कभी तो वे नोटबंदी का मुद्दा उठाते हैं और फिर उन्हें ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी नजर आती है. यह उनकी हताशा को दर्शाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement