28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेताओं को ममता ने दी चेतावनी, भाजपा के खिलाफ बयानबाजी से बचें

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए अब उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया है. इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के सभी नेताओं को सख्त हिदायत दी है कि वह भाजपा के खिलाफ कोई बयानबाजी ना करें. भाजपा के बढ़ते जनाधार […]

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए अब उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया है. इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के सभी नेताओं को सख्त हिदायत दी है कि वह भाजपा के खिलाफ कोई बयानबाजी ना करें. भाजपा के बढ़ते जनाधार के बारे में कोई भी प्रश्न अगर कोई पूछता है, इसका उत्तर देना जरूरी नहीं है. इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा बार-बार भाजपा के खिलाफ बयानबाजी देने से भाजपा को काफी लाभ हो रहा है. इसका परिणाम पिछले दिनों कांथी दक्षिण में हुए उपचुनाव के दौरान भी देखने को मिला.
इसलिए तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को अब किसी प्रकार के विवाद में नहीं पड़ने की हिदायत दी गयी है. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बयान से एक समुदाय का झुकाव पूरी तरह से भाजपा की ओर हो गया है और जहां भी इस प्रकार की बात सामने आती है, वहां विकास का मुद्दा भी आपको बचा नहीं सकता. इसलिए तृणमूल अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक सुनिश्चित रणनीति तैयार की है, जिसके तहत तृणमूल ने अब भाजपा पर कोई भी बयानबाजी नहीं करने का निर्णय लिया है.

विशेषज्ञों का मानना है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से जितनी अधिक भाजपा के खिलाफ बयानबाजी होगी, भाजपा का जनाधार और उतना बढ़ता जायेगा. भाजपा ने यहां पंचायत चुनाव के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सांगठनिक शक्ति बढ़ाना शुरू कर दिया है और तृणमूल कांग्रेस इसे और पनपने नहीं देना चाहती. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं कुछ नेताओं का नाम चयन कर दिया है, जो इस संबंध में पार्टी की ओर से कोई भी बयान दे सकते हैं. बाकी नेताओं को अपना मुंह रखने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें