27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ का एडमिट कार्ड नहीं पानेवालों के लिए नयी व्यवस्था

कोलकाता: डब्ल्यूबीजेइइ की परीक्षा 23 अप्रैल को है. इस बार 1.17 लाख छात्र परीक्षा में बैठेंगे. इसके लिए 245 केंद्र बनाये गये हैं. चार त्रिपुरा में हैं व एक केंद्र असम में बनाया गया है. बंगाल के बाहर के भी लगभग 15,000 परीक्षार्थी हैं. इस परीक्षा के लिए कई छात्रों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड […]

कोलकाता: डब्ल्यूबीजेइइ की परीक्षा 23 अप्रैल को है. इस बार 1.17 लाख छात्र परीक्षा में बैठेंगे. इसके लिए 245 केंद्र बनाये गये हैं. चार त्रिपुरा में हैं व एक केंद्र असम में बनाया गया है. बंगाल के बाहर के भी लगभग 15,000 परीक्षार्थी हैं. इस परीक्षा के लिए कई छात्रों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही थी.

छात्रों व उनके अभिभावकों द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड ने नयी व्यवस्था की है. बोर्ड की तरफ से शनिवार को वेबसाइट पर उन छात्रों की सूची जारी की गयी है, जो एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड कर पाये हैं. ऐसे सभी छात्रों को बोर्ड के मुख्य कार्यालय में आकर कार्ड लेेने को कहा गया है. यह जानकारी डब्ल्यूबीजेइइ के रजिस्ट्रार दिव्येन्दु कर ने दी. उनका कहना है कि जेइइ के कई छात्रों ने आवेदन के समय अपने अंगूठे (थंब), फोटो व हस्ताक्षर सही ढंग से नहीं पेश किये हैं, इसी कारण वे अॉनलाइन मैच नहीं होने के कारण छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं. इसमें बोर्ड की कोई गलती नहीं है.

गौरतलब है कि इस समस्या को लेकर कई अभिभावकों ने बोर्ड कार्यालय में जाकर शिकायत की थी. जो बाहर के छात्र हैं, उनके अभिभावक आकर बोर्ड के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन बोर्ड अधिकारी उन्हें कार्ड नहीं दे रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जो छात्र परीक्षा में बैठ रहा है, उसका हस्ताक्षर करना बेहद अनिवार्य है. उसके कागजात वैरीफाइड करने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. अभिभावकों को कार्ड नहीं दिये जा सकते हैं. इस मामले में कुछ अभिभावकों ने शिकायत की है कि जो छात्र बंगाल के बाहर के हैं, उन्हें कोलकाता परीक्षा देने के लिए पहुंचना है, उनके पास कार्ड ही नहीं हैं. बाहर के छात्रों के अभिभावक सेक्टर 5 में बोर्ड कार्यालय के दो दिन से चक्कर काट रहे हैं. अपने बच्चों का कार्ड लेने के लिए वे परेशान हैं. एक व्यक्ति ने बताया कि उनके बच्चे का कार्ड तकनीकी त्रुटि के कारण डाउनलोड नहीं हो सका. ऐसी समस्या कई के साथ हुई है. सब कागजात देने के बाद भी बोर्ड पैरेंट्स को कार्ड नहीं दे रहे हैं.

वेबसाइट पर आवेदन में अंगूठे व हस्ताक्षर में भिन्नता देखी गयी. आवेदन ऑनलाइन भरा गया था, इसके बाद आवेदक की योग्यता भी प्रमाणित कर दी गयी. थम्ब, हस्ताक्षर व पासपोर्ट साइज की फोटो के बाद ही उसका वैरीफिकेशन मिलता है. रजिस्ट्रार ने बताया कि परीक्षा के लिए दिये गये फॉरमैट में छात्रों द्वारा थम्ब इम्प्रेशन, हस्ताक्षर व फोटोग्राफ डालने में गलती करने के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है. अब सभी छात्रों को अलग-अलग एसएमएस भेज कर सूचना दी गयी है. परीक्षा से पहले उनको बोर्ड से आकर एडमिट कार्ड लेना होगा.

डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड के रजिस्ट्रार दिव्येन्दु कर ने बताया कि इस बार छात्र पेन, घड़ी व अन्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं है. बोर्ड की तरफ से एक खास तरह का पेन सभी परीक्षार्थियों को दिया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व निगरानी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें